स्कूल के पास मोबाइल टावर लगाने का विरोध

आबादी के बीच मोबाइल टावर लगाने का विरोध बढ़ता जा रहा है। पट्टीकल्याणा के बाद अब मच्छरौली के लोगों ने एसडीएम अश्विनी मलिक को शिकायत देकर आबादी और स्कूल से दूर टावर लगाने की फरियाद की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:19 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:19 PM (IST)
स्कूल के पास मोबाइल टावर लगाने का विरोध
स्कूल के पास मोबाइल टावर लगाने का विरोध

जागरण संवाददाता, समालखा : आबादी के बीच मोबाइल टावर लगाने का विरोध बढ़ता जा रहा है। पट्टीकल्याणा के बाद अब मच्छरौली के लोगों ने एसडीएम अश्विनी मलिक को शिकायत देकर आबादी और स्कूल से दूर टावर लगाने की फरियाद की है। एसडीएम ने बीडीपीओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

ग्रामीण प्रदीप, विनोद, विजय, धर्मेंद्र, सरोज, रोहित, संतरा, हरेंद्र, मोहित ने शिकायत में कहा कि एक निजी कंपनी ने रातभर में राजकीय स्कूल और आंगनबाड़ी के पास मोबाइल टावर लगा दिया है। टावर से करीब 20 मीटर दूर राजकीय स्कूल है तो 10 मीटर दूर आंगनबाड़ी। यह आबादी के बीच लगा है। बीडीपीओ के सहायक महीपाल सिंह ने बताया कि उनके दफ्तर से टावर लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। एसईपीओ और ग्राम सचिव को मौका निरीक्षण के लिए भेजा गया है। उनकी रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी