अध्यापकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाने का विरोध

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक पाठशाला इसराना में जिला पानीपत की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान रविद्र कुमार की। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाना गलत है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 07:00 PM (IST)
अध्यापकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाने का विरोध
अध्यापकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाने का विरोध

संस, इसराना : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक पाठशाला इसराना में जिला पानीपत की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान रविद्र कुमार की। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाना गलत है। इससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। संघ ने मांग की कि जल्द से जल्द इन अध्यापकों की ड्यूटी बीएलओ से हटाई जाए, ताकि शिक्षण कार्य ठीक तरह से किया जा सके। उन्होंने कहा कि अब तक जेबीटी अध्यापकों को जीआइएस नंबर अलाट नहीं किए गए हैं। अगर विभाग जल्द ही दोनों मांगों को जल्द ही नहीं मानता है कि जिला उपयुक्त और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में मांग पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राजेंद्र सुरकी, जिला कोषाध्यक्ष रघबीर सिंह, ब्लाक प्रधान जयदीप, प्रेम हुसैन ब्लाक समालखा प्रधान, प्रधान विनोद कुमार, ब्लाक बापौली कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा, महेंद्र, विक्रम, शैलेंद्र, सज्जन, प्रेस सचिव प्रवेश छोक्कर, सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, शमशेर, बिजेंद्र सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी