इसराना के राजकीय स्कूल में किया ओपन जिम का शुभारंभ

स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। हमें पढ़ाई के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए। ये बातें शिक्षा विभाग की डीपीसी कौशल्या आर्य ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इसराना में ओपन जिम का शुभारंभ करते हुए कही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 09:13 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 09:13 AM (IST)
इसराना के राजकीय स्कूल में किया ओपन जिम का शुभारंभ
इसराना के राजकीय स्कूल में किया ओपन जिम का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, इसराना : स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। हमें पढ़ाई के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए। ये बातें शिक्षा विभाग की डीपीसी कौशल्या आर्य ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इसराना में ओपन जिम का शुभारंभ करते हुए कही।

एडीसी कार्यालय व ग्राम पंचायत के सहयोग से बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बुधवार को डीपीसी कौशल्या आर्य व सरपंच सुरेंद्र धौला ने ओपन जिम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या संतोष जागलान व संचालन प्रदीप मलिक ने किया। सरपंच सुरेंद्र धौला ने कहा कि बच्चों की सेहत ठीक रहे, इसलिए ओपन जिम में कई मशीनें लगाई गई है। इस मौके पर बीईओ श्याम सिंह, पंच रामकुमार, राजेश जागलान, सुखबीर सिंह, कर्मबीर शेखर, सुभाष चन्द्र, अंग्रेज सिंह, आंनद कौशिक मौजूद रहे। -----------------------------------

इसराना के ग्रामीणों को दिया भारत बचाओ रैली में शामिल होने का न्योता

फोटो नं - 59

संवाद सहयोगी, इसराना : 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली रिकॉर्ड तोड़ साबित होने वाली है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जनता को संबोधित करेंगे। ये बातें इसराना विधान सभा के कांग्रेसी विधायक बलबीर बाल्मीकि ने नौल्था गांव के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होने का न्यौता दिया। इस मौके पर युवा कांगेस के प्रदेश सचिव अनिल मलिक, युवा हल्का अध्यक्ष जसबीर जागलान, सतीश शर्मा, रणजीत अहर, जसमेर कुंडू, कृष्ण जागलान, नरेश जागलान, जितेंद्र जागलान मौजूद रहे। -----------------------------------

किसान गोष्ठी में किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए किया प्रेरित

संवाद सहयोगी, इसराना : किसान पराली अवशेषों को कृषि यंत्रों के माध्यम से मिट्टी में दबाकर कृषि मित्र कीटों की जान बचाते है। इससे प्रदूषण पर लगाम लगने के साथ-साथ भूमि की उर्वरता शक्ति को भी बढ़ावा मिलता है। ये बातें जीएनएफसी के प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को पूठर गांव में किसानों को संबोधित करते हुए कही।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर एन्ड केमिकल लिमिटेड(जीएनएफसी) के सयुंक्त तत्वाधान में पूठर गांव में पराली न जलाने के प्रति जागरूक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन सरपंच पति सावंत सिंह संभरवाल ने किया। कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के एटीएम ओमपाल मलिक ने किसानों को सीधी बुआई के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सावंत सिंह, वीरेंद्र बलगा, सुरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, पाले राम, रामफल, महाबीर, संदीप, राजेश, मनोज, प्रदीप व सुखबीर मौजूद रहे। ----------------------------------- एक ही रात में दो पशुपालकों की तीन भैंस चोरी

संवाद सहयोगी, इसराना : थाना क्षेत्र में पशु चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को पशु चोरी के ऐसे ही दो और मामले सामने आए है। जिससे पशुपालकों में रोष व्याप्त है। पुलिस ने पशुपालकों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसराना के सोनू उर्फ शमशेर ने बताया कि एक माह पहले कोई अज्ञात व्यक्ति उसके पशुबाड़े से तीन भैंस चुराकर ले गया था। अज्ञात आरोपित ने अब फिर उसके पशुबाड़े से दो और भैंस चोरी कर ली। वहीं कारद गांव के सेवा सिंह ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पशुबाड़े में बंधी उसकी भैंस चोरी कर ली। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपित की शिनाख्त के प्रयास जारी है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -----------------------------------

महिला ने देवर पर लगाया छेड़खानी का आरोप

संवाद सहयोगी, इसराना : थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने देवर पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया। विरोध करने पर आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। आरोपित देवर उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -----------------------------------

फोटो कैप्शन 58: राजकीय स्कूल इसराना में ओपन जिम का शुभारंभ करती डीपीसी कौशल्या आर्य व सरपंच सुरेंद्र धौला। जागरण

फोटो कैप्शन 59: ग्रामीणों को संबोधित करते विधायक बलबीर बाल्मीकि। जागरण

chat bot
आपका साथी