मेरी फसल-मेरा ब्योरा का सिर्फ एक फॉर्म स्वीकार, 1762 रद

सरकारी प्रयासों के बावजूद किसानों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 07:05 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 07:05 AM (IST)
मेरी फसल-मेरा ब्योरा का सिर्फ एक फॉर्म स्वीकार, 1762 रद
मेरी फसल-मेरा ब्योरा का सिर्फ एक फॉर्म स्वीकार, 1762 रद

संसू, बापौली : सरकारी प्रयासों के बावजूद किसानों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच रहा है। ऐसा ही एक मामला बापौली ब्लॉक में भी सामने आया है। मेरी फसल मेरा ब्योरा अभियान के तहत विभागीय अधिकारियों ने बापौली ब्लॉक के 1763 किसानों के फार्म जमा किए, लेकिन उनमें से केवल एक फार्म ही स्वीकार किया गया। इससे 1762 किसान भविष्य में मिलने वाले सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाएंगे।

मार्केट कमेटी सचिव संजीव कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत किसानों को अपने फसल संबंधी जानकारी सरकार को उपलब्ध करानी होती है। ताकि उनकी फसल की खरीद मंडी में कराई जा सके। वहीं भविष्य में किसान कल्याणकारी योजनाएं चलाकर किसानों को आर्थिक परेशानियों से बचाया जा सके। आवेदन फार्म भरने से पहले ब्लॉक के विभिन्न गांवों में मुनादी भी कराई गई थी। लेकिन अब 1762 फार्म रद होने से ये किसान सरकारी रेट पर फसल बेचने के पात्र नहीं हैं।

ये फसलें योजना में

बता दें कि फिलहाल गेंहू, जौ, बाजरा, जीरी और सब्जियों की फसलों की खरीद इस योजना के तहत की जानी है।

chat bot
आपका साथी