प्रदेश के पचास फीसद स्कूलों ने ही एप पर वैक्सीनेशन संबंधित डाटा किया अपडेट

स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से बार-बार स्टाफ के वैक्सीनेशन संबंधित जानकारी अवसर एप पर अपलोड करने बारे कहा जा रहा है लेकिन स्कूलों की ओर से अनदेखी की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 04:07 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 04:07 AM (IST)
प्रदेश के पचास फीसद स्कूलों ने ही एप पर वैक्सीनेशन संबंधित डाटा किया अपडेट
प्रदेश के पचास फीसद स्कूलों ने ही एप पर वैक्सीनेशन संबंधित डाटा किया अपडेट

रामकुमार कौशिक, पानीपत

प्रदेश में स्कूलों में छठी से बारहवीं तक की कक्षाएं लगनी शुरू हो चुकी हैं। इस बीच स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से बार-बार स्टाफ के वैक्सीनेशन संबंधित जानकारी अवसर एप पर अपलोड करने बारे कहा जा रहा है, लेकिन स्कूलों की ओर से अनदेखी की जा रही है। यही कारण है कि प्रदेश के 14 हजार 489 स्कूलों में से केवल 7 हजार 67 स्कूलों ने ही एप पर उक्त जानकारी अपडेट की है। 50 फीसद स्कूलों ने ही निदेशालय के निर्देशों के प्रति गंभीरता दिखाई है। पानीपत जिले के भी 423 में से केवल 163 स्कूलों ने ही अपनी जानकारी अपडेट की है, जो 39 फीसद के बनते हैं।

पचास फीसद स्कूलों द्वारा ही स्टाफ को वैक्सीन लगने संबंधित जानकारी अवसर एप पर अपडेट की गई है। अपडेट आंकड़ों के मुताबिक स्कूलों में तैनात 21 हजार 72 कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की पहली व 10 हजार 673 कर्मचारियों को दोनों डोज लग चुकी है। जबकि प्रदेश भर के राजकीय स्कूलों में लाखों कर्मचारी तैनात हैं। ऐसे में स्टाफ को वैक्सीनेशन कम होने का असर अभिभावकों को भी चितित कर सकता है। दूसरी ओर स्कूलों में कक्षाएं लगनी शुरू हो चुकी हैं। कोविड-19 के साथ एसओपी जारी किया गया है। जो सख्ती से लागू करने का आह्वान अधिकारियों की तरफ से किया जा रहा है। दिए गए हैं निर्देश

जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार ने दैनिक जागरण को बताया कि स्कूल स्टाफ को वैक्सीन लगवाने के लिए खंड वाइज कैंप लगवाए जा रहे हैं। शनिवार को इसराना में कैंप लगवाया गया। जहां तक बात वैक्सीनेशन संबंधित जानकारी एप पर अपडेट करने की है, इसको लेकर भी सभी स्कूल इंचार्ज के निर्देश दिए गए हैं। जिले में करीब 39 फीसद स्कूलों ने अपडेट भी किया है। जिला -- कुल स्कूल अपडेट कराने वाले

अंबाला -- 770 -- 404

भिवानी -- 758 -- 184

चरखी दादरी -- 369 -- 118

फरीदाबाद -- 379 -- 261

फतेहाबाद -- 629 -- 384

गुरुग्राम -- 569 -- 463

हिसार -- 885 -- 330

जींद -- 747 -- 418

कैथल -- 601 -- 201

करनाल -- 781 -- 500

कुरुक्षेत्र -- 791 -- 361

महेंद्रगढ़ -- 736 -- 373

मेवात -- 938 -- 551

पलवल -- 617 -- 257

पंचकूला -- 417 -- 248

पानीपत -- 423 -- 163

रेवाड़ी -- 644 -- 389

रोहतक -- 411 -- 155

सिरसा -- 846 -- 365

सोनीपत -- 717 -- 228

यमुनानगर -- 935 -- 489 (नोट : उक्त आंकड़े प्रदेश के जिलों में कुल स्कूल व स्टाफ की वैक्सीनेशन संबंधित जानकारी अपडेट कराने वाले स्कूलों का है।) --रामकुमार, 24 जुलाई -2021--

chat bot
आपका साथी