आर्ट आफ लिविग के साधकों ने आनलाइन मनाया गुरुपूर्णिमा उत्सव

गुरु पूर्णिमा पर आर्ट आफ लिविग पानीपत चैप्टर ने विशेष आनलाइन कार्यक्रम किया। 200 साधकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. विकास शर्मा ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:21 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:21 AM (IST)
आर्ट आफ लिविग के साधकों ने आनलाइन मनाया गुरुपूर्णिमा उत्सव
आर्ट आफ लिविग के साधकों ने आनलाइन मनाया गुरुपूर्णिमा उत्सव

पानीपत, विज्ञप्ति : गुरु पूर्णिमा पर आर्ट आफ लिविग पानीपत चैप्टर ने विशेष आनलाइन कार्यक्रम किया। 200 साधकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. विकास शर्मा ने किया। आर्ट आफ लिविग स्टेट मीडिया कोआर्डिनेटर व फैकल्टी कुसुम धीमान ने कहा कि गुरु पूर्णिमा गुरु के प्रति श्रद्धा व समर्पण प्रदर्शित करने का दिवस है। गुरु पूर्णिमा वास्तव में गुरु व भक्त के बीच प्रेम का उत्सव है। मोनिका गुप्ता ने योग व प्राणायाम कराया। सुरेंद्र गोयल के सहयोग से सुदर्शन क्रिया करवाई गई। इस दौरान पौधे भी वितरण किए गए। इस अवसर पर नमन गोयल, यतिन कथूरिया, हरीश बंसल, संजीव मनचंदा, सायरस, सुरेंदर गोयल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी