क्रेडिट कार्ड का बीमा वापस वापस करने का झांसा देकर 97 हजार ठगे

जागरण संवाददाता पानीपत पब्लिक हेल्थ के ट्यूबवेल ऑपरेटर के क्रेडिट कार्ड से ठगी कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 05:26 AM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 05:26 AM (IST)
क्रेडिट कार्ड का बीमा वापस वापस करने का झांसा देकर 97 हजार ठगे
क्रेडिट कार्ड का बीमा वापस वापस करने का झांसा देकर 97 हजार ठगे

जागरण संवाददाता, पानीपत : पब्लिक हेल्थ के ट्यूबवेल ऑपरेटर के क्रेडिट कार्ड से ठगी कर ली गई। बीमा वापस कराने का झांसा देकर ठग ने क्रेडिट कार्ड से 97 हजार 563 रुपये से गुरुग्राम की मोबिक कंपनी से खरीदारी कर ली। पीड़ित के बेटे ने मोबाइल खरीदने के लिए ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक किया तो तभी उन्हें ठगी का पता चाला। ऑनलाइन ठग लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस ठगों को काबू नहीं कर पा रही।

अटावला गांव के जगबीर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि वह परिवार सहित वीवर्स नगर में रहते हैं। इसी कालोनी में पब्लिक हेल्थ का ट्यूबवेल आपरेटर है। उनका एसबीआइ (स्टेट बैंक आफ इंडिया) में खाता है। 14 दिसंबर को वह 6:30 बजे ड्यूटी पर था। इसी दौरान मोबाइल फोन पर एक महिला ने बताया कि वह एसबीआइ में क्रेडिट कार्ड विग से है। आपके कार्ड का बीमा कर 3000 रुपये काट लिए हैं। अगर बीमा वापस नहीं करवाना है तो कोड एमएसएस कर भेज रही हूं। कोड नंबर बता देना। आपका कोड नहीं मिल रहा और तीन बार कोड पूछा। इसके बाद क्रेडिट कार्ड से 41864.40, 40 हजार और 15 हजार 699.15 रुपये, कुल 97463 रुपये 55 पैसे की खरीदारी कर ली। बेटे सौरभ ने आनलाइन मोबाइल खरीदना था। क्रेडिट कार्ड की जांच की तो पता चला कि क्रेडिट कार्ड से खरीदारी की है। जीएसटी और कार्ड के करीब 2600 रुपये कट गए।। उसकी तरफ 66 रुपये बकाया बताए गए। उसने कार्ड बंद कराया और बैंक से डिटेल निकलवाई तो पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड से गुरुग्राम में मोबिक कंपनी से खरीदारी की गई है। माडल टाउन थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करके ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी