कैथल में ऑनलाइन एडमिशन, 6 राजकीय संस्कृति माडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों 2390 दाखिले

हरियाणा के कैथल में नए बने छह राजकीय संस्कृति माडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में अब तक 2390 दाखिले हुए। कोरोना महामारी की वजह से कैथल के राजकीय संस्कृति माडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में आनलाइन माध्यम से दाखिला प्रक्रिया है जारी।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:20 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:20 PM (IST)
कैथल में ऑनलाइन एडमिशन, 6 राजकीय संस्कृति माडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों 2390 दाखिले
राजकीय संस्कृति माडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में दाखिले शुरू।

कैथल, जेएनएन। कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के बाद एक जून से सभी स्कूलों को स्टाफ सदस्यों के लिए खोला गया है। पिछले महीने में राजकीय स्कूलों में हो रहे दाखिला प्रक्रिया की रफ्तार काफी कम थी। परंतु जून महीने में राजकीय स्कूलों में हो रहे दाखिलों में तेजी आई है।

जिले में नए बने छह राजकीय संस्कृति माडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में अब तक 2390 दाखिले हो चुके हैं। बता दें कि अप्रैल-मई में इन छह स्कूलों में महज एक हजार दाखिले ही हो पाए थे। जून के महज 15 दिनों में ही इन स्कूलों में 1390 दाखिले हो चुकी है।

बता दें कि सरकार द्वारा प्रदेश में कुल 125 राजकीय स्‍कूलों को राजकीय संस्कृति माडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में तब्दील किया है। अब इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी। इन सभी स्कूलों में दाखिला होना शुरू हो चुके हैं। अभी फिलहाल सरकार के आदेशों के तहत इन स्कूलों में हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में पढ़ाई करवाई जाएगी। बता दें कि इन स्कूलों में दाखिले को लेकर अध्यापकों द्वारा सर्वे भी करवाया जा रहा है। ताकि दाखिलों की संख्या बढ़ सके।

यह स्कूल बने हैं संस्कृत मॉडल स्कूल :

1. राजकीय संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, क्योड़क, कैथल।

2. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीवन, कैथल।

3. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चीका, कैथल।

4. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पूंडरी, कैथल।

5. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कलायत, कैथल।

6. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजौंद, कैथल।

जिले में नए बने छह राजकीय संस्कृत माडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में सीबीएसई बोर्ड के अधीन पढ़ाई करवाई जाएगी। जो विद्यार्थी इन स्कूलों में दाखिला लेने का इच्छुक है। वह स्कूल में संपर्क कर दाखिला ले सकते हैं। शुरूआत में इन स्कूलों में हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में पढ़ाई करवाई जाएगी।

अनिल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, कैथल।

chat bot
आपका साथी