Coronavirus Kurukshetra Update: कुरुक्षेत्र में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत, आज 156 लोग संक्रमित

कुरुक्षेत्र में एक और कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। वहीं 156 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें एक एलएनजेपी अस्‍पताल के चिकित्‍सक भी हैं। वहीं 14 दिन में 12 लोगों की जान जा चुकी है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:35 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:35 PM (IST)
Coronavirus Kurukshetra Update: कुरुक्षेत्र में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत, आज 156 लोग संक्रमित
कुरुक्षेत्र में एक और कोरोना संक्रमित की मौत।

कुरुक्षेत्र, जेएनएन। कुरुक्षेत्र में बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। यह 14 दिन में 12वीं मौत है। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मरने वालों का आंकड़ा 159 पर पहुंच गया।

एक माह पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले एलएनजेपी अस्पताल के और चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव आ गए। हालांकि उनकी तबीयत अब स्वस्थ बताई जा रही है। मगर इससे पहले एलएनजेपी अस्पताल के एक और चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बुधवार को जिले में 156 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। वहीं 56 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि जिले में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 156 नए केस सामने आए हैं। इनमें 17 विद्यार्थी, दो शिक्षक और एक पुलिस कर्मी भी हैं। जबकि कोरोना पॉजिटिव पिहोवा स्थित केशव विहार निवासी एक 69 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जिले में अब तक 13105 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 11496 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं जिले में अभी भी 1450 कोरोना पॉजिटिव मरीज एक्टिव हैं। जिले से अब तक 271993 में से 256743 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।  

नए कंटेनमेंट जोन बनाए, 41 डी-नोटिफाई

जिले में 159 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए हैं, जबकि 41 को डी-नोटिफाई कर दिया गया। डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव व रोकथाम के लिए जिले में बीड़ पिपली, बीड़ मथाना, बजीदपुर, खेड़ी मारकंडा, पिपली, गोबिंद माजरा, जिरबड़ी, मथाना, उमरी ढेरु माजरा समेत 159 स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर जिले के 41 कंटेनमेेेंट जोन क्षेत्रों को डी-नोटिफाई किया है।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन

chat bot
आपका साथी