रिफाइनरी में एक कोरोना संक्रमित मिला, 14807 को लगाई वैक्सीन

रिफाइनरी में वीरवार को एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना की दूसरी लहर अब खत्म होने पर है। पानीपत में अब तीन केस ही एक्टिव रह गए हैं। अब तक जिले में 30463 कोरोना को हरा चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 06:25 AM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 06:25 AM (IST)
रिफाइनरी में एक कोरोना संक्रमित मिला, 14807 को लगाई वैक्सीन
रिफाइनरी में एक कोरोना संक्रमित मिला, 14807 को लगाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, पानीपत : रिफाइनरी में वीरवार को एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना की दूसरी लहर अब खत्म होने पर है। पानीपत में अब तीन केस ही एक्टिव रह गए हैं। अब तक जिले में 30463 कोरोना को हरा चुके हैं। संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के लिए टेस्टिग पर जोर है। पिछले 24 घंटे में 898 टेस्ट किए गए। टेस्टिग के लिए अब तक पानीपत जिला में 404077 सैंपल लिए जा चुके हैं। अब तक कुल पाजिटिव केस 31108 आए हैं।

दूसरी तरफ, कोरोना रोधी वैक्सीनेशन अभियान अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। वीरवार को 14,807 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। सरकारी अस्पताल में 18 प्लस के 8453 लोगों को पहली डोज दी गई। 2833 को दूसरी डोज दी गई। 45 साल से ऊपर के 2226 लोगों को पहली और 1195 को दूसरी डोज दी गई। अब तक कुल वैक्सीनेशन के 68 सत्र आयोजित किए गए। जलमाना और बापौली में लगाया कैंप

संस, सनौली : जलमाना, बापौली में सीएचसी बापौली ने वैक्सीनेशन कैंप लगाया। 1100 को वैक्सीन लगाई गई। मेडिकल आफिसर डा.सोमबीर ने बताया कि इस तरह के कैंप लगाने के साथ घर-घर जाकर लोगों को डेंगू व मलेरिया के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण कैंप सीएचसी बापौली पर लगाया जा रहा है। सुबह 9 बजे से 4 बजे तक कोई भी व्यक्ति टीका लगवा सकता है।

chat bot
आपका साथी