कोरोना संक्रमण से पानीपत में एक और बुजुर्ग महिला की मौत, 219 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

पानीपत में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है। अब कोरोना काफी घातक हो गया है। कोरोना संक्रमण की वजह से एक महिला की मौत हो गई। 219 मरीज संक्रमित मिले हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:38 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:38 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से पानीपत में एक और बुजुर्ग महिला की मौत, 219 लोगों में संक्रमण की पुष्टि
पानीपत में कोरोना संक्रमण की वजह से एक की मौत।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। वीरवार को 219 मरीज संक्रमित मिले हैं। 90 प्रतिशत सामूहिक संक्रमण के केस आ रहे हैं। विकास नगर में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इनकी इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए पुलिस प्रशासन के तेवर तल्ख हो गए हैं। पुलिस जहां पहले लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रही थी, अब मास्क न पहनने वालों के चालान शुरू कर दिए हैं। एसपी शशांक आनंद ने भी सभी थाना व चौकी प्रभारियों के आदेश दिए हैं कि वे रात को गश्त बढ़ाएं। बिना काम के इधर-उधर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यहां मिले कोरोना संक्रमित

सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि अंसल सुशांत सिटा, रिफाइनरी, चढ़ाऊ मोहल्ला, दीवाना, रामनगर, आठ मरला, भारतनगर, सनौली कलां, भाटिया कॉलोनी, सुभाष नगर, पट्टीकलियाणा, कायस्थान मुहल्ला, महावटी और कृष्णा नगर में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी तरह से सब्जी मंडी,सुखदेव नगर,एल्डीगो,नूरवाला,बबैल,सेक्टर 12,शांति नगर,करहंस, अमरभवन चौक,जैन मुहल्ला, नेहरू नगर, आइबी कालेज, आर्य नगर, आदर्श नगर, सेक्टर 18, अर्जुन नगर, इंसार चौक, विराटनगर, देवीमूर्ति कॉलोनी, सिवाह,एनएफएल और किशनपुरा में भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। देवनगर, टीडीआइ, शिवनगर, देहरा,जगदीश नगर, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड, समालखा, गढ़ी सिकंदरपुर, करतार शाह नगर, सावन पार्क, नारायण सिंह पार्क, काबड़ी, सिद्धार्थनगर, ढिंडार,टीटाना, विजय नगर, मनाना, बांध, चंदोली, छजिया, प्रीत विहार,थर्मल, प्रह्लादपुर, शेरा, मतलौडा, साईं बाबा चौक, नेहरू नगर, लतीफ नगर, संजय कालोनी, ढोड़पुर, उग्राखेड़ी, तहसील कैंप, पाइट होस्टल, डिडवाड़ी, जलमाना, हथवाला, शहरमालपुर और कारकोली गांव में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

116 केस रिकवर

सिविल सर्जन डा. वर्मा ने बताया कि कोरोना के 116 केस रिकवर हुए हैं। वीरवार को 1195 सैंपल लिए गए। अभी तक जिले में पॉजिटिव 13 हजार 638 केसों में से 1426 एक्टिव हैं। अब तक 11970 रिकवर हो चुके हैं। 68 केस अनट्रेस हैं। अभी तक 174 लोगों की हो चुकी हैं।

1626 का टीकाकरण हुआ

जिले में वीरवार को 1626 लोगों को कोरोना की टीकाकरण किया गया। 1204 को पहली और 220 को दूसरी डोज लगी। गेहूं की कटाई के कारण लोग गांवों में कम है। इसलिए टीकाकरण भी कम हो रहा है। रमजान की वजह से भी टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ी है। अगले सप्ताह तक 100 से ज्यादा केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी