कोरोना का एक केस एक्टिव, अब तक 30 हजार 466 स्वस्थ

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुत पहले दम तोड़ चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 10:13 PM (IST)
कोरोना का एक केस एक्टिव, अब तक 30 हजार 466 स्वस्थ
कोरोना का एक केस एक्टिव, अब तक 30 हजार 466 स्वस्थ

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुत पहले दम तोड़ चुकी है। जिला में अब एक्टिव केस भी मात्र एक रह गया है। उधर, शनिवार को 48 स्थानों पर संपन्न 55 सत्रों में 6717 लाभार्थियों को कोरोना रोधी पहली और दूसरी डोज लगी है।

सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि एक दिन में 738 लोगों के स्वाब सैंपल लिए गए। अब तक 4.10 लाख 85 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें से 31 हजार 109 केस पाजिटिव मिले थे, 30 हजार 466 रिकवर हो चुके हैं। अभी तक 642 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। सिविल सर्जन ने जिला वासियों से कोविड-19 गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने, कोरोना के मामूली लक्षण दिखने पर जांच कराने और कोरोना रोधी टीका लगवाने की अपील की है।

वैक्सीनेशन के जिला नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि 18 से 44 साल आयु वर्ग में 3285 को पहला, 1897 को दूसरा टीका लगा। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 849 को पहली और 686 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई। स्माइल फाउंडेशन ने दिया सहयोग :

स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी और जन शिक्षा संस्थान ने सेक्टर-25 ट्रांसपोर्ट नगर में संपन्न टीकाकरण शिविर में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग किया। सोसाइटी की अध्यक्ष सुनीता सिवाच ने लोगों को कोरोना से बचाव के टिप्स दिए, टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। जन शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि जिन्हें कोविन एप पर पंजीकरण करने में असुविधा होती है, वहां संस्थाओं को आगे आना चाहिए। इस मौके पर गिरीश शर्मा, विपुल धीमान, सुनीता, जाह्नवी, कृष्ण, निखिल कौशिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी