गोद भराई के अवसर पर दिल्ली की सविता धीमान ने अस्पताल के कपाटों को किया सैनिटाइज

भारतीय संस्कृति में खुशी के अवसर पर मंदिर कुआं चौपाल चबूतरे और अन्य धार्मिक स्थलों पर माथा टेकने की रिवायत सदियों से चली आ रही है। वैश्विक कोरोना संकट काल में मंदिरों के कपाट बंद हैं लेकिन रविवार को कलायत में एक अनूठी परंपरा का आगाज हुआ।

By Edited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:55 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:56 AM (IST)
गोद भराई के अवसर पर दिल्ली की सविता धीमान ने अस्पताल के कपाटों को किया सैनिटाइज
कलायत में एक अनूठी परंपरा का आगाज!

संवाद सहयोगी, कलायत: भारतीय संस्कृति में खुशी के अवसर पर मंदिर, कुआं, चौपाल, चबूतरे और अन्य धार्मिक स्थलों पर माथा टेकने की रिवायत सदियों से चली आ रही है। वैश्विक कोरोना संकट काल में मंदिरों के कपाट बंद हैं, लेकिन रविवार को कलायत में एक अनूठी परंपरा का आगाज हुआ। दिल्ली की बेटी सविता धीमान ने गोद भराई के अवसर पर पति प्रीत धीमान और सास महिला पार्षद सुनीता धीमान के साथ अस्पताल भवन की पूजा अर्चना की। अस्पताल भवन के कपाटों को पानी की बजाए सैनिटाइज किया। चिकित्सा अधिकारी डा. प्रगति ¨सह और डा. कुलदीप ¨सह सहित स्टाफ को महिलाओं ने परिवार के लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि संकट काल में स्वास्थ्य सेवाएं लोगों की अनिवार्य जरूरत हैं। चिकित्सा अधिकारी डा. प्रगति ¨सह ने कहा कि महिलाओं ने जिस प्रकार कलायत सरकारी अस्पताल का पूजन किया है वह स्वास्थ्य विभाग के लिए उत्साह एवं ऊर्जा देने वाला संदेश है। वैश्विक कोरोना संकट काल में स्वास्थ्य कर्मी फ्रंट लाइन में डटकर मानवीय जीवन को बचाने में लगे हैं। इनकी स्वयं के परिवार की बजाए असंख्य लोगों के प्रति जिम्मेदारी है। बेवजह घर से बाहर न निकलें लोग : रणवीर सिंह संस, राजौंद: थाना प्रभारी रणबीर ¨सह ने शहर का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी ने कहा कि कोरोना महामारी के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों को रोका और समझाया गया। लोगों से आह्वान किया कि बेवजह घर से बाहर न निकलें, जब कोई इमरजेंसी या जरूरत का सामान लेकर आना है तो भी एक व्यक्ति ही सामान लेने के लिए घर से बाहर आए। अगर फिर भी लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी