गोलमाल..बिना निकासी ही सनौली रोड पर बना रहे नाले, दुकानदारों ने उठाए सवाल

सनौली रोड की टूटी सड़क पर एनएचएआइ ने पहले गड्ढों को भरने के लिए रोड़ा डाला था। कम रोड़ा पड़ने के कारण फिर से हालात खराब होने लगे और बन रहे नाले में भी ठेकेदार गोलमाल करने में लगा हुआ है। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार नालों में भरा गंदे पानी में सामग्री डाल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:26 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:26 AM (IST)
गोलमाल..बिना निकासी ही सनौली रोड पर बना रहे नाले, दुकानदारों ने उठाए सवाल
गोलमाल..बिना निकासी ही सनौली रोड पर बना रहे नाले, दुकानदारों ने उठाए सवाल

जागरण संवाददाता, पानीपत : सनौली रोड की टूटी सड़क पर एनएचएआइ ने पहले गड्ढों को भरने के लिए रोड़ा डाला था। कम रोड़ा पड़ने के कारण फिर से हालात खराब होने लगे और बन रहे नाले में भी ठेकेदार गोलमाल करने में लगा हुआ है। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार नालों में भरा गंदे पानी में सामग्री डाल रहा है। इससे सामग्री खराब हो रही है और नाला जैसा चाहिए, वैसा नहीं बन रहा। जब नालों से पानी निकाला ही नहीं तो नाला बनाने का काम शुरू नहीं करना चाहिए था।

सनौली रोड के हालात बारिश के बाद से काफी खराब हो चु़के है। दुकानदार काफी परेशान हो चुके हैं। सनौली रोड शहर का सबसे व्यस्त हाईवे है। फिर भी ऐसे हालत ने प्रशासन के तमाम इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है। समस्या से निजात पाने के लिए डीसी सुशील सारवान ने नायब तहसीलदार अनिल कौशिक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। अब दुकानदारों ने साफ कहा है अगर इसी तरह नाला बनाया गया तो इसका विरोध किया जाएगा और आगे काम नहीं होने दिया जाएगा। नालों की सफाई की जानी थी सफाई

नालों की सफाई करने के बाद ही नाले बनाने का काम शुरू किया जाना था। ठेकेदार ने गंदे पानी में काम शुरू कर दिया। दुकानदारों ने विरोध जताया। शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक लेते समय कहा था कि नालों की सफाई करवाई जाएगी। इसके बाद नाला बनाया जाएगा। गंदे पानी में ही डाल रहे मसाला

सनौली रोड निवासी दुकानदार मनोज कुमार ने जागरण से बातचीत में कहा कि नालों की सफाई किए बिना ही गंदे पानी में ही मसाला डाल रहे हैं। नाला बनाने में न तो रोड़ा डाला जा रहा है और न ही बजरी। सीधा सीमेंट व रेती का गोल बनाकर डाला जा रहा है। जब हमारी दुकान के पास आएंगे तो विरोध किया जाएगा। गलत तरीके से कर रहे निर्माण

दुकानदार ज्ञानसिंह सैनी ने जागरण से बातचीत में बताया कि नाला बनाने में काफी ढील बरत रहे है। इससे आने वाले समय में दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा। जरूरत पड़ी तो प्रशासनिक अधिकारियों से मिला जाएगा। जेई से बोलकर करवाया जाएगा चेक

नगर निगम की मेयर अवनीत कौर ने जागरण से बातचीत में बताया कि सनौली रोड पर बन रहे नालों की पहले सफाई की जानी है। इसके बाद ही नाला बनाया जाना प्रस्तावित है। अगर गंदे पानी में ही सामग्री डाली जा रही है तो जेई से बोलकर चेक करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी