ओमिक्रान का खतरा आसपास, पानीपत में विदेशों से लौटे 7 लोगों की तलाश

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रान को लेकर भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। विदेशों से भारत आने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है। ओमिक्रान के डर से विदेश से तीन दिन में 62 लोग लौटे हैं।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:53 PM (IST)
ओमिक्रान का खतरा आसपास, पानीपत में विदेशों से लौटे 7 लोगों की तलाश
पानीपत में ओमिक्रान वेरिएंट के खतरे को लेकर अलर्ट।

पानीपत, जागरण संवाददाता। कोरोना के नए वेरिएंट के डर से विदेश से लोगों का तीसरे दिन भी लौटना जारी रहा। वीरवार को विदेश से 21 लोग लौटे और सभी सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया। अब तक तीन दिन में कुल 62 लोग विदेश से लौट चुके है। इसमें से आठ लोग अभी तक ट्रेस नहीं हो पाए। इससे स्वास्थ्य विभाग लगातार इन लोगों का सुराग लगाने में जुटा हुआ है। अभी तक राहत भरी खबर यह है कि विदेश पिछले दो दिन में जितने भी लोग आए सभी सैंपल नेगेटिव आए है। अब केवल जो लोग ट्रेस नहीं हुए हैं। वह स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्द बने हुए हैं।

कोविड 19 के जिला नोडल अधिकारी डा. संडूजा ने बताया कि जितने भी लोग विदेश से आ रहे है। उनको ट्रेस कर सैंपल लिए जा रहे है और सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है। अभी जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उनको फिर भी होम क्वारंटाइन रहना होगा।

8020 ने लगवाई वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन कैंपों में 8020 ने कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाई। इसमें 18 से उपर 1624 ने पहली डोज व 4579 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से उपर 459 ने पहली डोज व 1358 ने दूसरी डोज लगवाई।

जिला में एक केस एक्टिव

जिला में 24 घंटे में कोई कोरोना का नया केस सामने नहीं आया। फिलहाल जिला में केवल एक ही केस एक्टिव है। अब तक कुल 31115 लोग कोरोना पाजिटिव हो चुके है और 436250 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार 30472 लोग ठीक होकर घर लौट चुके। वीरवार को 1236 लोगों के सैंपल लिए गए।

chat bot
आपका साथी