Olympic Games Tokyo 2020: हॉकी मैच में हरियाणा के लाल ने किया कमाल, टीम की मजबूत कड़ी बन अंतिम क्षण में बचाया गोल

कुरुक्षेत्र का सुरेंद्र ओलिंपिक में हॉकी के पहले ही मैच में टीम की मजबूत कड़ी बने। कुरुक्षेत्र के लाल सुरेंद्र ने मैच के अंतिम क्षण में गोल बचाकर टीम को दिलाई जीत। भारतीय पुरुष हाकी टीम ने 3-2 से न्यूजीलैंड को हराकर ओलंपिक में की शुरुआत।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 01:41 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 01:41 PM (IST)
Olympic Games Tokyo 2020: हॉकी मैच में हरियाणा के लाल ने किया कमाल, टीम की मजबूत कड़ी बन अंतिम क्षण में बचाया गोल
भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी सुरेंद्र पालड़।

कुरुक्षेत्र, [विनोद चौधरी]। टोक्यो ओलिंपिक के मैदान में पहले ही दिन पुरुष हाकी टीम ने जीत के साथ खाता खेल दिया है। टीम की इस जीत में कुरुक्षेत्र के हाकी खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार पालड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैच के अंंतिम क्षणों में पोस्टी की जिम्मेदारी संभाल रहे सुरेंद्र ने विरोधी टीम को मिले पेनल्टी कार्नर की बाल को रोककर इसके बाद इसे क्लीयर किया। भारतीय टीम के खिलाड़ियों की इस चौकसी से विरोधी टीम पेनल्टी कार्नर को गोल में नहीं बदल पाई और भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा कर पहला मैच जीत लिया है।

मैच के दौरान बढ़ी रही धड़कनें

भारतीय हाकी टीम का मैच देखते हुए खेल प्रेमियों और ओलिंपियन सुरेंद्र कुमार पालड़ के परिवार के सदस्यों की धड़कनें बढ़ी रही। मैच के हर गुजरते पल के साथ उनकी बेचैनी बढ़ती गई। मैच जब अंतिम क्षण में पहुंचा तो विरोधी टीम न्यूजीलैंड को पेनल्टी कार्नर मिल गया। इस पेनल्टी कार्नर को रोककर भारतीय खिलाड़ियों ने जीत से शुरुआत की।

 

कुरुक्षेत्र के सेक्टर आठ में अपने घर पर मैच देखते सुरेंद्र कुमार पालड़ केे पिता मलखान सिंह, माता नीलम व परिवार के अन्य सदस्य।

ओलिंपियन सुरेंद्र के पिता मलखान सिंह, उसकी माता नीलम, भाई नरेंद्र ने पड़ोसी महेंद्र और गुड़िया के साथ बैठकर टीवी पर पूरा मैच देखा। सुरेंद्र के भाई नरेंद्र ने कहा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा।

मैच देखने के लिए सुबह स्टेडियम की छुट्टी

सुरेंद्र कुमार पालड़ ने कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम के खेल मैदान से अपने खेल की शुरुआत की थी। कुरुक्षेत्र का सुरेंद्र का मैच देखने के लिए सुबह के समय स्टेडियम की भी छुट्टी की गई थी। हाकी खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल प्रशिक्षकों ने भी घर पर बैठकर हाकी मैच का पूरा आनंद लिया। हाकी कोच सोहन लाल ने बताया कि टीम पूरी लय में है। विरोधी टीम के पहला गोल करने के बाद टीम ने लगातार दबाव बनाते हुए बढ़त बनाई और जीत दर्ज करवाई। विरोधी टीम के सामने हमारे डिफेंडर मजबूती के साथ खड़े हैं।

chat bot
आपका साथी