ओलंपियन सुरेंद्र पालड़ बने मैन ऑफ द मैच

ओलंपियन सुरेंद्र कुमार पालड़ ने दिल्ली में चल रहे हॉकी मैच में शानदार खेल दिखाया। मैन आफ द मैच का खिताब जीता।

By Edited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 04:29 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 04:31 PM (IST)
ओलंपियन सुरेंद्र पालड़ बने मैन ऑफ द मैच
ओलंपियन सुरेंद्र पालड़ बने मैन ऑफ द मैच

पानीपत, जेएनएन: ओलंपियन सुरेंद्र कुमार पालड़ ने दिल्ली में चल रहे हॉकी व‌र्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस मैच में बेशक भारतीय टीम को एक गोल के अंतर से हार गई, लेकिन ओलंपियन सुरेंद्र कुमार पालड़़ को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। इस उपलब्धि से हाकी कोच गुर¨वद्र ¨सह और साई हॉकी खिलाडिय़ों में खुशी की लहर है।

सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस उपलब्धि को खुशी का इजहार किया। भारतीय हॉकी टीम के सितारे ओलंपियन सुरेंद्र कुमार पालड़ ने गत्त दिवस भुवनेश्वर में भारतीय हॉकी टीम की तरफ से लेफ्ट हाफ पर खेलते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को देखकर मैच की विरोधी टीम नीदरलैंड की टीम के खिलाड़ी भी आश्चर्यचकित रह गए। हालांकि इस मैच में नीदरलैंड ने भारतीय हॉकी टीम को 2-1 गोल के अंतर से पराजित कर दिया। सुरेंद्र कुमार पालड़ के हॉकी कोच गुरविंदर सिंह ने खिलाड़ी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खिलाड़ी ने कुरुक्षेत्र ही नहीं हरियाणा का नाम पूरे विश्व में रोशन करने का काम किया। उन्होंने कहा कि ओलंपियन सुरेंद्र कुमार पालड़ रिओ ओलंपिक, जकार्ता एशियन चैंपियनशिप, जूनियर व‌र्ल्ड कप, 2 बार हाकी चैंपियनशिप सहित अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखा चुके हैं। इस उपलब्धि पर साई कोच कुलदीप ¨सह वडै़च, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी यशबीर ¨सह, हाकी कोच एसके सैनी, सोहन लाल, जयभगवान, जेनिता, मनोज कुमार, जितेंद्र ¨सह ने खिलाड़ी को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी