बाइक की टक्कर लगने से बुजुर्ग की मौत

गांव चुलकाना में बाइक की टक्कर लगने से 75 वर्षीय बुजुर्ग बालकिशन की मौत हो गई। पवन चुलकाना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आटो चलाता है। 21 अक्टूबर की रात 830 बजे उसके पिता पास के बस अड्डे से दूध लेकर छदिया रोड स्थित घर लौट रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:06 PM (IST)
बाइक की टक्कर लगने से बुजुर्ग की मौत
बाइक की टक्कर लगने से बुजुर्ग की मौत

जागरण संवाददाता, समालखा: गांव चुलकाना में बाइक की टक्कर लगने से 75 वर्षीय बुजुर्ग बालकिशन की मौत हो गई। पवन चुलकाना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आटो चलाता है। 21 अक्टूबर की रात 8:30 बजे उसके पिता पास के बस अड्डे से दूध लेकर छदिया रोड स्थित घर लौट रहे थे। घर के सामने गांव का आशीष बाइक चलाते आया और उसके पिता को सीधी टक्कर मारी। बाइक की रफ्तार तेज होने से उसका पिता सड़क पर गिर गया। बाइक चालक भी नीचे गिर गया। वह अपने पिता को उठाने लगा तो वहां भीड़ जमा हो गई। इतने में आरोपित युवक वहां से भाग गया। रात होने से पिता का उपचार उसने गांव में ही करवाया दिया। 22 अक्टूबर की अल सुबह 5 बजे पिता को देखने आया तो उसकी सांसें बंद थी। उपमंडल अस्पताल ले गया तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी