Education News: औद्योगिक नगरी की सालों पुरानी डिमांड हुई पूरी, पानीपत आइटीआइ में शुरू होंगे तीन नए कोर्स

हरियाणा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया जारी है। मौजूदा सत्र से हरियाणा के सात राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आठ नए कोर्स शुरू होंगे। पानीपत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भी तीन नए कोर्स शुरू किए जाएंगे।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 04:43 PM (IST)
Education News: औद्योगिक नगरी की सालों पुरानी डिमांड हुई पूरी, पानीपत आइटीआइ में शुरू होंगे तीन नए कोर्स
हरियाणा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नए कोर्स शुरू।

पानीपत, जागरण संवाददाता। हरियाणा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्‍छी खबर है। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय, हरियाणा ने बड़ा फैसला लिया है। अब हरियाणा के सात आइटीआइ में नए कोर्स शुरू करने का फैसला लिया गया है। इन सात आइटीआइ में पानीपत भी शामिल भी है। इसमें तीन कोर्स जोड़े गए हैं। इन कोर्सों को काफी पहले से मांग थी।

हरियाणा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में दाखिला प्रक्रिया जारी है। 30 सितंबर तक इच्छुक विद्यार्थी एडमिशन को लेकर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। वहीं दूसरी ओर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय, हरियाणा ने सत्र 2021-22 से प्रदेश के सात औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सात नए कोर्स शुरू करने का फैसला लिया है। इसमें राजकीय आइटीआइ पानीपत में भी तीन नए कोर्स शुरू होंगे। जोकि उद्योगिक नगरी के जुड़े कारोबार से संबंधित हैं।

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय, हरियाणा द्वारा प्रधानाचार्य व वर्ग अनुदेशक इंचार्ज को लिखे पत्र के मुताबिक भारत सरकार द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस 15 जुलाई 2021 को 57 नए व्यवसाय कोर्स आरंभ किए गए हैं। इनमें से आठ प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 से एससीवीटी के अंतर्गत चलाए जाते हैं। इनमें किसी कोर्स की अवधि छह माह, किसी की एक साल तो किसी की दो साल है। 20-20 सीटें होंगी। ये सभी सीटीएस स्कीम के तहत होंगे।

औद्योगिक नगरी की डिमांड होगी पूरी

राजकीय आइटीआइ पानीपत के प्रिंसिपल डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि सत्र 2021-22 से आइटीआइ में टेक्सटाइल से जुड़े तीन नए कोर्स शुरू हो रहे हैं। ये औद्योगिक नगरी की सालों पुरानी मांग थी। उक्त ट्रेड में प्रशिक्षण पाने के बाद युवा आसानी से रोजगार पा सकेंगे। इससे औद्योगिक नगरी की कुशल कारीगर संबंधित डिमांड भी पूरी होगी।

किस संस्थान में शुरू होगा कौनसा कोर्स

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत-- स्पीनिंग तकनीशियन, बुनाई तकनीशियन व टेक्सटाइल वेट प्रोसेसिंग तकनीशियन

आइटीआइ अंबाला कैंट---डाटा इंट्री आपरेटर

आइटीआइ यमुनानगर---डाटा इंट्री आपरेटर

आइटीआइ एट गुड्ढा--संयंत्र रसद सहायक

आइटीआइ बहादुरगढ़--तकनीशियन इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम

डिजाइन और मरम्मत

आइटीआइ हिसार--वेयर हाउस तकनीशियन

आइटीआइ रेवाड़ी --मानव संसाधन कार्यकारी

chat bot
आपका साथी