अब पुल पार वाले भी आंदोलन पर उतरे, दुकानों के आगे आठ फीट के गड्ढे

अब तक जीटी रोड की तरफ वाले गोहाना रोड वासी आंदोलन कर रहे थे अब पुल पार वाले भी विरोध में उतर आए हैं। बिना खंभों को हटाए सड़क का निर्माण हो रहा है। शुगर मिल के पास रहने वाले लोगों ने साफ कर दिया है कि गोहाना रोड को जल्द न बनाया गया तो धरने पर बैठ जाएंगे। बिजली निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दोषी ठहरा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 08:00 PM (IST)
अब पुल पार वाले भी आंदोलन पर उतरे, दुकानों के आगे आठ फीट के गड्ढे
अब पुल पार वाले भी आंदोलन पर उतरे, दुकानों के आगे आठ फीट के गड्ढे

जागरण संवाददाता, पानीपत : अब तक जीटी रोड की तरफ वाले गोहाना रोड वासी आंदोलन कर रहे थे, अब पुल पार वाले भी विरोध में उतर आए हैं। बिना खंभों को हटाए सड़क का निर्माण हो रहा है। शुगर मिल के पास रहने वाले लोगों ने साफ कर दिया है कि गोहाना रोड को जल्द न बनाया गया तो धरने पर बैठ जाएंगे। बिजली निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दोषी ठहरा रहे हैं। पुल पार की तरफ तो हालात और ज्यादा बदतर है। सात से आठ फीट तक गड्ढे बन गए हैं। इसका अभी तक अधिकारियों ने कोई समाधान नहीं किया।

सड़क के हालात काफी खराब हो चुके हैं। दुकानों के आगे पानी सड़ रहा है। इसके पानी काला पड़ गया है और अब गंदे पानी से बदबू आ रही है। कभी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार की लापरवाही के कारण दुकानों के अंदर सीलन आ रही है। आशंका है कि कहीं पानी दुकानों की नींव में तो नहीं जा रहा। अगर ऐसा है तो दुकानों के गिरने का भी खतरा है। जल्द समाधान नहीं हुआ करेंगे धरना शुरू

दुकानदारों ने प्रशासन को चेतावनी दी अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो धरना शुरू किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब बिजली के खंभे शिफ्ट ही नहीं हुए तो सड़क उखाड़ने की जरूरत नहीं थी। विभाग ने जानबूझकर सड़क उखाड़कर ऐसे ही छोड़ दिया। अभी तक यहां उखाड़ी गई सड़क पर रोड़ा तक नहीं डाला गया। इससे हालात बदतर होते हा रहे है। नाले खोदने पहुंचे ठेकेदार से उलझे लोग

शुक्रवार को नाले खोदने के लिए पहुंचे ठेकेदार से दुकानदार उलझ गए। बहस इतनी बढ़ गई कि नाले नहीं खोदने दिए गए। दुकानदारों ने मांग की कि दुकानों से दो फीट की दूरी पर नाले खोदे जाएं। इससे दुकानों को कोई नुकसान नहीं होगा। कमाई ठप, घर के खर्च भी नहीं चल पा रहे

गोहाना रोड निवासी दुकानदार भंवर सिंह ने जागरण से बातचीत में बताया कि पीडब्ल्यूडी ने सड़क को उखाड़कर ऐसे ही छोड़ दिया। इससे काम धंधे ठप हो चुके हैं। इसके कारण घर के खर्च चल पाना काफी मुश्किल हो चुका है। आज सांसद से मिलकर की जाएगी शिकायत

गोहाना रोड निवासी दुकानदार नवीन रोहिला ने जागरण से बातचीत में कहा कि हमने ठेकेदार व अधिकारियों से मांग की है कि दुकानों से दो फीट की दूरी पर नाले बनाए जाएं। फिर भी ठेकेदार जबरदस्ती नाले खोदने के लिए आ रहे हैं। इसका विरोध किया जाएगा। इसकी शिकायत शनिवार को सांसद संजय भाटिया से मिला जाएगा। ड्राइंग के अनुसार किया जा रहा कार्य

पीडब्ल्यूडी के एसडीओ रामपाल सिंह ने जागरण से बातचीत में बताया कि गोहाना रोड पर नक्शे अनुसार काम हो रहा है। अगले सप्ताह से निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी