अब एक अक्टूबर को आएगी पहली मेरिट, 13 को होंगे ओपन प्रवेश

स्नातक कक्षाओं में प्रवेश को पंजीकरण के लिए तीन दिन का अतिरिक्त समय देने के कारण प्रवेश प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल बदल गया है। पहले 26 सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जानी थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:54 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:54 AM (IST)
अब एक अक्टूबर को आएगी पहली मेरिट, 13 को होंगे ओपन प्रवेश
अब एक अक्टूबर को आएगी पहली मेरिट, 13 को होंगे ओपन प्रवेश

जागरण संवाददाता, पानीपत : स्नातक कक्षाओं में प्रवेश को पंजीकरण के लिए तीन दिन का अतिरिक्त समय देने के कारण प्रवेश प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल बदल गया है। पहले 26 सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जानी थी। अब एक अक्टूबर को पहली और आठ अक्टूबर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। दोनों मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के लिए 12 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। 13 अक्टूबर को ओपन काउंसिलिग से प्रवेश होंगे। इसके बाद यूजीसी और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की गाइडलाइन के अनुसार ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू होगा।

प्रवेश प्रक्रिया के सर्वर में एरर रहने के कारण कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को पंजीकरण के लिए तीन दिन का अतिरिक्त समय दिया गया था। पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 सितंबर थी, लेकिन इसके बाद भी केयूके ने 25 सितंबर दोपहर दो बजे तक पंजीकरण स्वीकार किए। पहली मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए सात दिन का समय मिलेगा। दूसरी मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए केवल चार दिन का ही समय दिया गया है। महाविद्यालयों में 14 अक्टूबर को स्नातक के प्रथम वर्ष की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। आर्य कालेज

कोर्स कुल सीटें पंजीकरण

बीए 320 2403

बीए ऑनर्स इकोनोमिक्स 80 99

मॉस कम्यूनिकेशन 60 70

बीबीए 140 241

बीकॉम सेल्फ फाइनेंस 240 295

बीकॉम एडेड 160 772

बीकॉम ऑनर्स सेल्फ 120 318

बीकॉम वोकेशनल 30 33

बीसीए 80 190

बीएससी मेडिकल एडेड 80 215

बीएससी नॉन मेडिकल सेल्फ 220 139

बीएससी नॉन मेडिकल एडेड 160 398

बीटीएम 60 70

फैशन डिजाइनिग 50 80

टेक्सटाइल एंड इंटीरियल 50 87

कुल 1850 5410

देशबंधु राजकीय पीजी कालेज

कोर्स कुल सीटें पंजीकरण

बीए 320 1449

बीकॉम 160 446

बीएससी नॉन मेडिकल 80 211

बीएससी मेडिकल 80 89

कुल 640 2195 आइबी और एसडी कॉलेज का नहीं डाटा अपडेट

आइबी कॉलेज के प्राचार्य डा.अजय गर्ग और एसडी कॉलेज के प्राचार्य डा.अनुपम अरोड़ा ने बताया कि उनका अभी डाटा अपडेट नहीं हुआ है। इसलिए कितने पंजीकरण हुए, बता नहीं सकते। एडमिशन को लेकर छात्रों ने उत्साह दिखाया है।

chat bot
आपका साथी