जिला बार एसोसिएशन प्रधान तीन, दो उप प्रधान व दो सचिव पद के लिए किया नामांकन

जिला बार एसोसिएशन का 17 दिसंबर को होने वाले चुनावों को लेकर वीरवार को उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इसमें प्रधान पद के लिए तीन व उप प्रधान पद के लिए दो सचिव के लिए दो सह सचिव के लिए चार कोषाध्यक्ष के लिए चार वकीलों ने नामांकन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:29 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:29 PM (IST)
जिला बार एसोसिएशन प्रधान तीन, दो उप प्रधान व दो सचिव पद के लिए किया नामांकन
जिला बार एसोसिएशन प्रधान तीन, दो उप प्रधान व दो सचिव पद के लिए किया नामांकन

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिला बार एसोसिएशन का 17 दिसंबर को होने वाले चुनावों को लेकर वीरवार को उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इसमें प्रधान पद के लिए तीन व उप प्रधान पद के लिए दो, सचिव के लिए दो, सह सचिव के लिए चार, कोषाध्यक्ष के लिए चार वकीलों ने नामांकन किया। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी राजेश अहलावत, सहायक निर्वाचन अधिकारी कर्णपाल, राकेश गुज्जर, सुरेंद्र ने दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक कोई भी उम्मीदवार अपना पर्चा वापस ले सकता है।

तीन दिसंबर तो अपराह्न दो बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। चार दिसंबर दोपहर एक बजे के बाद उम्मीदवारों के नामों की सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी। 17 दिसंबर को सुबह आठ से शाम 4:30 बजे तक मतदान कार्य चलेगा। इस दौरान 12:30 बजे से एक बजे तक (30 मिनट) लंच ब्रेक रहेगा। इसी दिन शाम पांच बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू कर दी जाएगी। इन्होंने किया नामांकन

पद का नाम -उम्मीदवार का नाम

प्रधान ---राजेश कुमार शर्मा, सुरेंद्र दूहन व वीरेंद्र सिंह मलिक

उप प्रधान- ---कमल दुआ व सुनील कुमार वधवा

सचिव --आशीष बंसल व वैभव देशवाल

सहसचिव ---नवीन जसपाल, राजेश गर्ग, साजिद अली सैफी व संयम बत्तरा

कोषाध्यक्ष --अमित भारद्वाज, दीपक कुमार सचदेवा, जितेंद्र रावल व रोहताश देहरान प्रधान पद के दो उम्मीदवार पहले लड़ चुके चुनाव तो एक पहली बार

जिला बार एसोसिएशन के होने वाले चुनाव को लेकर प्रधान पद के लिए वीरवार को हुए नामांकन में तीन वकीलों ने नामांकन किया हैं। इसमें दो उम्मीदवार ऐसे है। जो पहले भी प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ चुके है और एक वकील पहली बार चुनाव लड़ रहे। इसमें राजेश शर्मा पहले भी उप प्रधान रह चुके है और प्रधान पद के लिए भी चुनाव लड़ चुके है। दूसरा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह दूहन भी दूसरी बार चुनाव लड़ रहे है। पहली बार सफलता नहीं मिल पाई। वहीं तीसरा उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह मलिक पहली बार जिला बार एसोसिएशन के प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रहे है। कुल 1984 वोट हैं इस बार

2021-22 के जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 1984 वोट हैं। 2020-21 चुनाव में 1714 वोट थी। जिसमें 1484 वोट पोल हुई थी। इस बार 270 वोट नई जुड़ी है और सभी उम्मीदवारों के बीच कड़े मुकाबले होंगे।

chat bot
आपका साथी