24 घंटे में नहीं मिला कोई कोरोना केस, 668 सैंपल लिए

24 घंटे में वीरवार को कोई भी कोरोना का केस सामने नहीं आया। अब जिलेभर में कोई कोरोना केस नहीं रहा। स्वास्थ्य विभाग ने 668 सैंपल लिए। अब तक कुल 31109 लोग पाजिटिव हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 05:14 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 05:14 AM (IST)
24 घंटे में नहीं मिला कोई कोरोना केस, 668 सैंपल लिए
24 घंटे में नहीं मिला कोई कोरोना केस, 668 सैंपल लिए

जागरण संवाददाता, पानीपत : 24 घंटे में वीरवार को कोई भी कोरोना का केस सामने नहीं आया। अब जिलेभर में कोई कोरोना केस नहीं रहा। स्वास्थ्य विभाग ने 668 सैंपल लिए। अब तक कुल 31109 लोग पाजिटिव हुए। सिविल सर्जन जितेंद्र कादियान के अनुसार अब तक 413040 सैंपल लिए जा चुके हैं। अब तक 642 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कुल 30467 लोग अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब सैंपल भी ज्यादा लिए जा रहे है। फिलहाल जिला में कोई कोरोना केस नहीं है।

वहीं 8953 लोगों ने कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाई। जिसमें 18 प्लस के 3840 लोगों ने पहली डोज व 2253 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 प्लस के 1185 ने पहली डोज और 1281 ने दूसरी डोज लगवाई। जिसमें आए दिन 10 हजार के आसपास लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी