24 घंटे में नहीं मिला कोई भी कोरोना केस, अब जिला में एक केस ही एक्टिव

जिले में वीरवार को 24 घंटे में कोई भी कोरोना का नया केस सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग पिछले 24 घंटे में 1207 सैंपल ले चुका है। अब तक कुल 31100 लोग पाजिटिव हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 08:58 AM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 08:58 AM (IST)
24 घंटे में नहीं मिला कोई भी कोरोना केस, अब जिला में एक केस ही एक्टिव
24 घंटे में नहीं मिला कोई भी कोरोना केस, अब जिला में एक केस ही एक्टिव

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिले में वीरवार को 24 घंटे में कोई भी कोरोना का नया केस सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग पिछले 24 घंटे में 1207 सैंपल ले चुका है। अब तक कुल 31100 लोग पाजिटिव हुए। सिविल सर्जन जितेंद्र कादियान के अनुसार अब तक 382741 सैंपल लिए जा चुके हैं। अब तक 642 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अब जिलाभर में केवल एक केस ही एक्टिव रह गए हैं। कुल 30454 लोग अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। वीरवार को किसी भी कोरोना मरीज की मृत्यु नहीं हुई।

वहीं कोरोना मुक्त होने में पानीपत जिला अब एक कदम दूर रह गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब सैंपल भी ज्यादा लिए जा रहे है। हर रोज एक हजार से ज्यादा सैंपल की रिपोर्ट आ रही है। पाजिटिव केस न के बराबर हैं। यह खबर जिला भर के लिए राहत भरी है। वहीं जिलेभर में 12169 लोगों ने कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाई। इसमें सरकारी अस्पताल में 18 प्लस के 7815 लोगों को पहली डोज दी गई है और 1590 को दूसरी डोज दी गई। 45 साल से ऊपर के 1788 लोगों को पहली और 976 को दूसरी डोज दी गई।

chat bot
आपका साथी