हंस और विकास की जुगलबंदी पर थिरके कदम

गीता इंजीनियरिग कॉलेज नौल्था में संगरीला-2019 के समापन पर पंजाबी गायक युवराज हंस व भोजपुरी एवं मैथिली गायक विकास झा ने अपनी प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 09:59 AM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 09:59 AM (IST)
हंस और विकास की जुगलबंदी पर थिरके कदम
हंस और विकास की जुगलबंदी पर थिरके कदम

संवाद सहयोगी, इसराना: गीता इंजीनियरिग कॉलेज नौल्था में संगरीला-2019 के समापन पर पंजाबी गायक युवराज हंस व भोजपुरी एवं मैथिली गायक विकास झा ने अपनी प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

कॉलेज में शुक्रवार को संगरीला-2019 के समापन पर एसपी सुमित कुमार मुख्यतिथि रहे। गीता संस्थान के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन निशांत बंसल और अंकुश बंसल ने उनका स्वागत किया।

एसपी सुमित कुमार ने कहा कि युवा समाज और देश की शक्ति होते हैं। उनको महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर आगे आना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत में मशहूर भोजपुरी गायक विकास झा ने अपनी प्रस्तुति दी।

अंत में पंजाबी गायक युवराज हंस ने अपनी प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने नित खैर मंगा. पानी. तैनू दिल वी दयांगे. ठुमका. याद सतावे. यारा वे. सोचदे नहीं समेत कई गानों पर अपनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर कॉलेज के निदेशक डॉ. सौरव गुप्ता, रजिस्ट्रार दीपक डुडेजा, पंकज बजाज, रवि मलिक, दीपक जुनेजा, मंजीत घनघस, प्रदीप, अतुल भार्गव, नवनीत, अनीशा, सोनिया, तान्या व कंचन बख्शी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी