जींद में कोरोना को कंट्रोल करने को उठाया गया बड़ा कदम, नौ एचसीएस अधिकारियों ने संभाली कमान

जींद में कोरोना संक्रमण की वजह से हालात खराब होते जा रहे हैं। कोरोना की वजह से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। अब ऐसे में जिले में नौ एचसीएस अधिकारियों ने कमान संभाल ली है और अब अभियान चलाएंगे।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 01:55 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 01:55 PM (IST)
जींद में कोरोना को कंट्रोल करने को उठाया गया बड़ा कदम, नौ एचसीएस अधिकारियों ने संभाली कमान
विकास गैस एजेंसी पर छापेमारी करने पहुंची प्रशासन की टीम।

जींद, जेएनएन। जींद में कोरोना को कंट्रोल करने की खातिर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के लिए, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था करने को लेकर, वैैक्सीनेशन अभियान को तेजी देने की खातिर 9 एचसीएस अधिकारियों ने कमान संभाल ली है। आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 के तहत यह अधिकारी जिले में स्थिति कंट्रोल करने का काम करेंगे।

एडीसी मनोज कुमार को वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने काे लेकर ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है तो रोडवेज महाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा को ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के लिए नोडल अफसर नियुक्ति किया गया है तो वेंटिलेटर से लेकर ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए एसडीएम राजेश कुमार को नोडल इंचार्ज लगाया गया है। डीसी डा. आदित्य दहिया ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है तो साथ ही आॅक्सीजन की भी काफी डिमांड बढ़ी है। रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर भी कालाबाजारी की संभावनाएं हैं। ऐसे में ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। जिले की व्यवस्था बनाने को लेकर अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी।

इस अधिकारी को दी यह जिम्मेदारी

अधिकारी का नाम             -जिम्मेदारी

एडीसी मनोज कुमार         -वैक्सीनेशन अभियान का नोडल अॉफिसर

डीएमसी संजय बिश्नोई        -ऑक्सीजन सप्लाई मैनेजमेंट नोडल ऑफिसर

एचसीएस बिजेंद्र हुड्डा        -ऑक्सीजन गैस, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने को लेकर नोडल ऑफिसर

जींद के एसडीएम राजेश कुमार    -जिला मुख्यालय पर ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था करने का लेकर नोडल ऑफिसर

नरवाना एसडीएम सुरेंद्र सिंह        -नरवाना में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था करने को लेकर नोडल ऑफिसर

उचाना एसडीएम प्रीतपाल सिंह    -कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर स्टॉफ ड्यूटी

सफीदों एसडीएम मनदीप सिंह        -कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर स्टॉफ ड्यूटी

हुडा संपदा अधिकारी होशियार सिंह    -हेल्प लाइन नंबर के कॉल सेंटर का इंचार्ज

नगराधीश दर्शन यादव         -सभी नोडल ऑफिसर को कर्मचारी उपलब्ध करवाने को लेकर नोडल ऑफिसर।

chat bot
आपका साथी