निफा ने लगाया रक्तदान शिविर, युवाओं को किया सम्मानित

नेशनल इंटीग्रेटिड फोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिवट्स (निफा) की जिला इकाई ने संजीवनी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया। निफा के जिला प्रधान वीरेंद्र जैन व सचिव अमित जांगड़ा ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस व गुरु अर्जुन देव के शहादत दिवस पर दसवां रक्तदान शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 04:01 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 04:01 AM (IST)
निफा ने लगाया रक्तदान शिविर, युवाओं को किया सम्मानित
निफा ने लगाया रक्तदान शिविर, युवाओं को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, पानीपत : नेशनल इंटीग्रेटिड फोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिवट्स (निफा) की जिला इकाई ने संजीवनी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया। निफा के जिला प्रधान वीरेंद्र जैन व सचिव अमित जांगड़ा ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस व गुरु अर्जुन देव के शहादत दिवस पर दसवां रक्तदान शिविर लगाया गया। युवाओं ने उत्साह से भाग लिया।

सोनीपत से निफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार गुरमीत सचदेवा ने कहा कि निफा की सभी इकाइयों ने देश भर में रक्तदान शिविर लगाए हैं। हजारों युवाओं ने रक्तदान किया है। गुरु अर्जुन देव ने धर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। मुगल शासक जहांगीर ने उन्हें लाहौर में भीषण गर्मी के दौरान गर्म तवे पर बिठाकर शहीद कर दिया। उनके ऊपर गर्म रेत डाली गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक प्रमोद विज के पुत्र राहुल विज व विधायक की टीम से मुनीश आर्य, मुनीश जैन, सुशील कत्याल, तुषार खरबंदा व जितेश रहेजा भी उपस्थित रहे। डिस्ट्रिक्ट बार एसोशिएशन के उप- प्रधान अनिल सिगला और कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राहुल विज ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। कहा कि वास्तव में रक्तदान महादान अभियान आज एक जन आंदोलन बन चुका है। यह जज्बा इसी प्रकार कायम रहे।

शिविर में 36 युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर ललित कुमार, प्रीतपाल गैरी, यशपाल कादियान, राजेश, यशपाल भारद्वाज, अनुराधा गर्ग, हवा सिंह, मोहित शर्मा, मयंक पाहवा, प्रियंका रानी, लक्ष्य दुरेजा, आशीष गुप्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी