एनजीटी के आदेशों को पलीता, खुले में जला रहे हैं फैक्ट्री का कचरा

असंध रोड, थर्मल के आसपास स्थिति फैक्ट्रियों के मालिक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को पलीता लगा रहे हैं।

By Edited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 08:49 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 03:11 PM (IST)
एनजीटी के आदेशों को पलीता, खुले में जला रहे हैं फैक्ट्री का कचरा
एनजीटी के आदेशों को पलीता, खुले में जला रहे हैं फैक्ट्री का कचरा
जेएनएन, पानीपत: असंध रोड, थर्मल के आसपास स्थिति फैक्ट्रियों के मालिक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को पलीता लगा रहे हैं। सड़क किनारे कचरा जलाया जा रहा है। इससे मानव स्वास्थ्य को तो खतरा है ही, पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंच रहा है।

चौंकाने वाला पहलू यह कि संबंधित विभागों के अधिकारी देखकर भी अनजान बने हैं। फैक्ट्री संचालक खराब मैटिरियल, कपड़े का वेस्ट आदि लेबर की मदद से सड़क किनारे डलवा देते हैं। जब बड़ा ढ़ेर बन जाता है तो उसमें आग लगा देते हैं। इससे मार्ग पर धुआं फैल जाता है। वहां से गुजरने वाले लोगों के फेफड़ों में सांस के जरिए यह धुआं पहुंच रहा है। आंखों में जलन भी तुरंत होने लगती है। दमा के रोगियों को ज्यादा दिक्कत होती है। दोपहिया वाहनों से गुजरने वाले चालक भी दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। थर्मल बाइपास कॉलोनी वासी अशोक, प्रदीप, राजेश, दीपक, संदीप, विकास और जसवीर आदि ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला प्रशासन की बेसुधी के कारण फैक्ट्री संचालक बेखौफ बने हुए हैं।

chat bot
आपका साथी