जमीन में केमिकल युक्त पानी छोड़ने पर दो बड़ी फर्मे एनजीटी के निशाने पर, जांच के दिए आदेश

केंद्रीय और हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम करेगी जांच एक माह के भीतर देनी होगी कार्रवाई की रिपोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Aug 2019 06:41 AM (IST) Updated:Sun, 04 Aug 2019 06:41 AM (IST)
जमीन में केमिकल युक्त पानी छोड़ने पर दो बड़ी फर्मे एनजीटी के निशाने पर, जांच के दिए आदेश
जमीन में केमिकल युक्त पानी छोड़ने पर दो बड़ी फर्मे एनजीटी के निशाने पर, जांच के दिए आदेश

जागरण संवाददाता, पानीपत : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने जमीन में केमिकल युक्त पानी छोड़ने की शिकायत पर पानीपत की दो बड़ी फर्मों कपूर इंडस्ट्रीज लिमिटेड व लेपरो हर्बल प्राइवेट लिमिटेड की जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए केंद्रीय और हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम गठित की गई है। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। एनजीटी ने ये आदेश सुरेश कुमार की याचिका पर एक अगस्त को सुनवाई करते हुए दिए।

याचिकाकर्ता सुरेश कुमार ने आरोप लगाया कि कपूर इंडस्ट्रीज व हर्बल लैपरो इंडस्ट्री में गंदा पानी बोरिग कर भूजल में छोड़ा जा रहा है। बिना किसी एनओसी के ये फर्मे भूजल का दोहन कर रही हैं। इस पर, कोर्ट ने आदेश दिया कि इन औद्योगिक इकाइयों की जांच की जाए और एक माह के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट दी जाए। जागरूक हो रहे लोग, अब सीधे एनजीटी को भेज रहे शिकायत

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर अब पानीपत के लोग सीधे एनजीटी को शिकायत दे रहे हैं। 31 जुलाई को एनजीटी ने पानीपत सेक्टर 29 पार्ट-2 स्थित फर्म केएसबी को भूजल दोहन व भूजल खराब करने की शिकायत पर राकेश नामक युवक की याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे बंद करने का आदेश दिया था। इसके बाद, स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने इसे बंद करा दिया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी