National Sports Olympiad: हरियाणा के चिकित्सकों का दबदबा, महाराष्ट्र के नासिक में हुआ आयोजन

हरियाणा में एलएनजेपी अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. बिमला गोरी नेशनल स्पोर्ट्स ओलंपियाड में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं। हरियाणा की डा. आशिमा सक्सेना ने सबसे ज्यादा 12 मेडल जीतकर अपना दबदबा कायम किया।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 04:08 PM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 04:08 PM (IST)
National Sports Olympiad: हरियाणा के चिकित्सकों का दबदबा, महाराष्ट्र के नासिक में हुआ आयोजन
नेशनल स्पोर्टस ओलंपियाड में कुरुक्षेत्र के तीन चिकित्सकों ने 11 मेडल झटके।

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की महाराष्ट्र के नासिक में नेशनल स्पोर्ट्स ओलिंपियाड में प्रदेश के खासकर कुरुक्षेत्र के चिकित्सकों का दबदबा रहा। हरियाणा के चिकित्सकों ने जहां 34 मेडल जीते वहीं अकेले कुरुक्षेत्र के तीन चिकित्सकों ने 11 मेडल झटके हैं। यह ओलंपियाड 27 से 31 अक्टूबर तक हुआ। ओलिंपियाड में डाक्टर दंपति डा. बिमला गोरी और डा. लज्याराम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। 

डा. बिमला गोरी सबसे अधिक मेडल जीतने वाली दूसरी चिकित्सक

हरियाणा में एलएनजेपी अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. बिमला गोरी नेशनल स्पोर्ट्स ओलंपियाड में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं। हरियाणा की डा. आशिमा सक्सेना ने सबसे ज्यादा 12 मेडल जीतकर अपना दबदबा कायम किया। वहीं दूसरे नंबर पर डा. बिमला गोरी रहीं। डा. बिमला गोरी ने अलग-अलग सात खेलों में सात गोल्ड प्राप्त किए हैं। उन्होंने 10 किलोमीटर की मैराथन के साथ 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ में गोल्ड जीता, जबकि शोटपुट, डिस्कस थ्रो और जैवलियन थ्रो में भी गोल्ड जीता है।

वहीं उनके पति एवं एलएनजेपी अस्पताल में तैनात रेडियोलाजिस्ट डा. लज्या राम ने भी चार खेलों में मेडल अपने नाम किए। डा. लज्या राम ने जेवलियन थ्रो में गोल्ड, 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया। इसके अलावा डिस्कर थ्रो में भी उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया है। वहीं अग्रवाल स्किन क्लीनिक संचालक डा विवेक अग्रवाल ने भी ब्रांज मेडल जीता है।   

तीनों चिकित्सकों को बधाई : प्रधान

आइएमए के प्रधान डा. नरेंद्र परुथी ने तीनों चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि खेल व्यायाम का सर्वश्रेष्ठ माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम चमकाने वाले तीनों चिकित्सकों ने कमाल कर दिखाया है। खासकर डा. बिमला गोरी ने सात गोल्ड अपने नाम करके कुरुक्षेत्र का नाम हरियाणा और राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। तीनों चिकित्सक बधाई के पात्र हैं।

chat bot
आपका साथी