नेशनल रीडिग मंथ मनाया, बच्चों ने उत्साह के साथ लिया भाग

पुस्तकालय आंदोलन के जनक पीएन पनिकर की पुण्यतिथि पर सेक्टर 11-12 स्थित एसडी विद्या मंदिर स्कूल में विद्यार्थियों में पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ाने हेतु नेशनल रीडिग मंथ का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 04:10 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 04:10 AM (IST)
नेशनल रीडिग मंथ मनाया, बच्चों ने उत्साह के साथ लिया भाग
नेशनल रीडिग मंथ मनाया, बच्चों ने उत्साह के साथ लिया भाग

जागरण संवाददाता, पानीपत : पुस्तकालय आंदोलन के जनक पीएन पनिकर की पुण्यतिथि पर सेक्टर 11-12 स्थित एसडी विद्या मंदिर स्कूल में विद्यार्थियों में पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ाने हेतु नेशनल रीडिग मंथ का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिसिपल मधुप पाराशर ने बताया कि नेशनल रीडिग मंथ 19 जून से 18 जुलाई 2021 तक आनलाइन मनाया गया। इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा पहली से पांचवीं तक के छात्रों को पढ़ने के लिए बेड टाइम स्टोरीज व कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों को मोरल स्टोरी दी गईं। कक्षा नौवीं व दसवीं के विद्यार्थी को आरके नारायण, शरलाक होम्स, गिजुभाई बधेका, ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थी मेक्सिम गोर्की, विलियम शेक्सपियर आदि रचनाकारों की रचनाएं पढ़कर गतिविधि का हिस्सा बने। गतिविधियों में धान्या, रूहीन, सानवी, अर्जुन, खनक, नैंसी, पुरंजय, ओंशी, धानी, आयुष, सर्वज्ञ, सृष्टि, वेदिका, महिमा का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

chat bot
आपका साथी