नपा अतिक्रमण रोकने में नाकाम, हर रोज लगता है जाम

कस्बे में सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण को रोकने में नगरपालिका नाकाम साबित हो रहा है। यही कारण है कि दुकानदारों ने रेलवे रोड पर फुटपाथ के साथ साथ सड़क पर कई-कई फीट तक सामान लगा दुकान लगा रखी है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 11:40 AM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 06:35 AM (IST)
नपा अतिक्रमण रोकने में नाकाम, हर रोज लगता है जाम
नपा अतिक्रमण रोकने में नाकाम, हर रोज लगता है जाम

जागरण संवाददाता, समालखा : कस्बे में सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण को रोकने में नगरपालिका नाकाम साबित हो रहा है। यही कारण है कि दुकानदारों ने रेलवे रोड पर फुटपाथ के साथ साथ सड़क पर कई-कई फीट तक सामान लगा दुकान लगा रखी है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। खासकर दोपहर के समय स्कूलों की छुट्टी के बाद बसों के आने पर जाम के बीच पैदल निकलना तक मुश्किल हो जाता है। जबकि नपा एकाध बार कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति व चेतावनी देने तक सीमित है। फुटपाथ के साथ सड़क पर भी कब्जा

रेलवे रोड कस्बे का मुख्य रास्ता है। इसी पर सारा बाजार भी है। इसकी चौड़ाई 80 फीट से ज्यादा है। बीच में डिवाइडर और आने जाने के अलग अलग रास्तों के अलावा दोनों तरफ पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनाए गए हैं। अतिक्रमण करने वालों को रोकने के लिए सफेद पट्टी लगवा रखी है। परंतु दुकानदार फुटपाथ तो दूर की बात उससे कई फीट आगे लगी सफेद पट्टी तक को क्रास कर सामान लगाकर बैठे है। ऊपर से फल व सब्जी की रेहड़ी वाले और ग्राहकों के वाहन सो अलग। लेकिन दुकानदारों व रेहड़ी वालों को लोगों की परेशानी से ज्यादा अपनी कमाई की फिक्र है। उनको प्रशासन की कार्रवाई का कोई डर नहीं है। इसके अलावा गुलाटी, माता पुली, भापरा रोड, पुरानी सब्जी मंडी मार्केट, माडल टाउन, हथवाला रोड व चुलकाना रोड पर भी दुकानदारों ने सामान बाहर लगाने के साथ होर्डिंग व बोर्ड रखकर पूरी तरह से कब्जा जमा रखा है। जिस कारण लगने वाले जाम के बीच लोगों को पैदल तक निकलना मुश्किल हो जाता है। कार्रवाई का कोई असर नहीं

कस्बे में सड़कों पर अतिक्रमण से होने वाली परेशानी को लेकर नपा अधिकारी भली भांति परिचित है। दुकानदारों व रेहड़ी वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वो कई बार पुलिस को साथ लेकर निकले भी, लेकिन एकाध का सामान उठा खानापूर्ति कर ली गई। जिस कारण नपा की कार्रवाई व चेतावनी का दुकानदारों व रेहड़ी वालों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। गेहूं के सीजन से भी बढ़ी परेशानी

नई अनाज मंडी में चुलकाना व नारायणा फाटक की तरफ से आने वाले किसान फसल को लेकर पीछे वाले रास्ते से मंडी में निकल जाते थे। लेकिन इस बार उक्त रास्ते पर अवरोधक लगा दिया गया है। जिस कारण सभी किसान रेलवे रोड से ही फसल को लेकर आ रहे है। ऐसे में भी दिन भर अतिक्रमण के बीच वाहनों का दबाव होने पर जाम लगा रहता है। जल्द चलाएंगे अभियान

नपा सचिव प्रदीप कुमार का कहना है कि अतिक्रमण रोकने के लिए कई बार कार्रवाई के साथ मुनादी करा दुकानदारों व रेहड़ी वालों को चेतावनी दी गई है। परंतु वो बाज नहीं आ रहे है। एकाध दिन में ही अभियान चला सड़कों से अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी