चार पहलवानों को हराकर नैना बनी स्टेट कुश्ती चैंपियन

अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुताना गांव की नैना ने राज्यस्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में चार पहलवानों को हराकर स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता 23 से 24 अक्टूबर को झज्जर के लडरावण गांव स्थित श्री स्वामी समर्थ इंटरनेशनल स्कूल में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:42 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:42 PM (IST)
चार पहलवानों को हराकर नैना बनी स्टेट कुश्ती चैंपियन
चार पहलवानों को हराकर नैना बनी स्टेट कुश्ती चैंपियन

जागरण संवाददाता, पानीपत : अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुताना गांव की नैना ने राज्यस्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में चार पहलवानों को हराकर स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता 23 से 24 अक्टूबर को झज्जर के लडरावण गांव स्थित श्री स्वामी समर्थ इंटरनेशनल स्कूल में हुई। नैना ने दैनिक जागरण को बताया कि वह पहले 72 किलोग्राम भार वर्ग में कुश्ती करती थी। यह वर्ग ओलिपिक में नहीं है। इसलिए उन्होंने दो महीने में नौ किलो वजन कम किया और 66 किलोग्राम में चुनौती पेशी की। उन्होंने सोनीपत, हिसार, भिवानी व चरखी दादरी की पहलवानों को हराया। अब वह उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला में होने वाली सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप की तैयारी कर रही है। नैना ने अपनी सफलता का श्रेय कोच मनदीप और किसान पिता रामकरण को दिया है। इससे पहले भी नैना राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में 18 पदक जीत चुकी हैं। वह भारत केसरी का खिताब भी जीत चुकी हैं। कामनवेल्थ चैंपियनशिप में पदक जीतना लक्ष्य

नैना ने बताया कि उनका लक्ष्य कामनवेल्थ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है। इसके लिए वह रोहतक के छोटूराम स्टेडियम में हर रोज छह घंटे अभ्यास कर रही है। वह न सिर्फ अपनी तकनीक में सुधार कर रही है, बल्कि वीडियो देख विरोधी पहलवानों की कमियों का भी पता लगा रही है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन कर रही है। तली-भुनी खाद्य वस्तुओं का परहेज कर रही है।

chat bot
आपका साथी