न्यू गीता कालोनी में तीन दिन से मोटर खराब, 400 घरों में नहीं पहुंचा पीने का पानी

न्यू गीता कालोनी में लगे ट्यूबवेल की मोटर खराब होने के कारण पेयजल सप्लाई बाधित हो गई। इससे न्यू गीता कालोनी महाबीर कालोनी व गीता कालोनी में पिछले तीन दिन से 400 घरों में पीने का पानी नहीं आया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 08:30 PM (IST)
न्यू गीता कालोनी में तीन दिन से मोटर खराब, 400 घरों में नहीं पहुंचा पीने का पानी
न्यू गीता कालोनी में तीन दिन से मोटर खराब, 400 घरों में नहीं पहुंचा पीने का पानी

जागरण संवाददाता, पानीपत : न्यू गीता कालोनी में लगे ट्यूबवेल की मोटर खराब होने के कारण पेयजल सप्लाई बाधित हो गई। इससे न्यू गीता कालोनी, महाबीर कालोनी व गीता कालोनी में पिछले तीन दिन से 400 घरों में पीने का पानी नहीं आया। कालोनी के गीता पार्क में लगे निगम का ट्यूबवेल की हर माह मोटर खराब हो जाती है।

पेयजल की किल्लत होने के कारण जिन लोगों ने सबमर्सिबल लगवाया हुआ था, उनके यहां से दूसरे घरों के लोगों ने पानी भरकर काम चलाया। लोगों का कहना है कि मोटर को ठीक करने में भी निगम की तरफ से काफी ढिलाई बरती जा रही है। एक मोटर को ठीक करने में तीन से चार दिन का समय लग जाता है। लोग बुरी तरह से परेशान हो जाते हैं। पेयजल किल्लत के कारण लोग कैंपरों का सहारा ले रहे है। कई बार पेयजल की समस्या की समस्या को लेकर शिकायत की जा चुकी है। पेयजल किल्लत सबसे बड़ी परेशानी

न्यू गीता कालोनी निवासी रामलाल ने जागरण से बातचीत में बताया कि कालोनी में हर माह पेयजल किल्लत बनी रहती है। ट्यूबवेल की मोटर खराब हो रही है। मोटर को ठीक करने में ही काफी समय लग रहा है। प्रशासन से मांग है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। गंदा पानी भी बड़ी समस्या

न्यू गीता कालोनी निवासी प्रताप मदान ने जागरण से जागरण से बातचीत में कहा कि पेयजल किल्लत तो कई सालों से बनी हुई है। न्यू गीता कालोनी में लगे एक ट्यूबवेल से ही तीन कालोनियों में पेयजल सप्लाई हो रहा है। इसके कारण लोड अधिक हो जाता है और मोटर जल जाती है। प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। अफसरों से बात करेंगे

वार्ड 26 के पार्षद विजय जैन ने जागरण से बातचीत में बताया कि मोटर खराब हो गई थी। इसे ठीक करवाने के लिए कर्मचारियों को कहा गया था। आगे कोई समस्या न आए, इसके लिए अधिकारियों से बात की जाएगी।

chat bot
आपका साथी