पूजा करने मंदिर जा रही थी सास-बहू, बाइक सवार ने मारी टक्कर, सास की टूटीं टांगें

सनौली रोड पर बाइक सवार की टक्कर से ईदगाह कालोनी निवासी महिला बिशना की दोनों टांगे टूट गईं। पुत्रवधू कौशल बाल बाल बच गई। हादसा उस वक्त का है जब दोनों मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थी। हादसे के बाद आरोपित बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:38 PM (IST)
पूजा करने मंदिर जा रही थी सास-बहू, बाइक सवार ने मारी टक्कर, सास की टूटीं टांगें
पूजा करने मंदिर जा रही थी सास-बहू, बाइक सवार ने मारी टक्कर, सास की टूटीं टांगें

जागरण संवाददाता, पानीपत : सनौली रोड पर बाइक सवार की टक्कर से ईदगाह कालोनी निवासी महिला बिशना की दोनों टांगे टूट गईं। पुत्रवधू कौशल बाल बाल बच गई। हादसा उस वक्त का है, जब दोनों मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थी। हादसे के बाद आरोपित बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

ईदगाह कालोनी नजदीक किसान भवन निवासी कौशल ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करती है। 22 जुलाई वीरवार को अपनी सास बिशना के साथ घर से सनौली रोड स्थित मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थी। जैसे ही दोनों बबैल नाका के पास पहुंची, तभी सनौली की तरफ से एक बाइक सवार तेजी से आया और सीधी टक्कर उसकी सास बिशना को मार दी। टक्कर लगने पर वो जमीन पर जा गिरी और उसकी दोनों टांगे टूटने के साथ अन्य जगह भी चोटें आई।

आरोपित बाइक छोड़ मौके से भाग निकला। उसने सास को गोहाना रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसने पुलिस से आरोपित बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने आरोपित बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी