पानी के विवाद में बहन व दो भाइयों को डंडों से पीटा, सात पर केस दर्ज

बसंत नगर में पानी के विवाद में पड़ोसियों ने दो भाइयों व उनकी बहन की डंडों से पिटाई कर दी। आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपित जान से मारने की धमकी देकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। हमलावरों में दो महिलाओं सहित सात लोग शामिल थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 08:47 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 08:47 PM (IST)
पानी के विवाद में  बहन व दो भाइयों को डंडों से पीटा, सात पर केस दर्ज
पानी के विवाद में बहन व दो भाइयों को डंडों से पीटा, सात पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, पानीपत : बसंत नगर में पानी के विवाद में पड़ोसियों ने दो भाइयों व उनकी बहन की डंडों से पिटाई कर दी। आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपित जान से मारने की धमकी देकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। हमलावरों में दो महिलाओं सहित सात लोग शामिल थे।

बसंत नगर के बिजेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी कि वह मजदूरी करता है। पानी के विवाद को लेकर उसके भाई धर्मबीर व बहन कांता के साथ राजेश ने पत्नी गीता, बेटे आशु, कृष्ण, कृष्ण ने पत्नी और बेटे रोहित के साथ मिलकर डंडों से लात-घुंसों से पिटाई की। शोर सुनकर बीच-बचाव करने गया तो आरोपितों ने उसे भी पीटा। घायल धर्मबीर को सामान्य अस्पताल में दाखिल कराया गया। पीड़ित बिजेंद्र का कहना है कि उसे व स्वजनों को आरोपितों से जान का खतरा है।पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने उक्त आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दो युवकों ने कामगार पर चाकू से किए, भाई व मां को भी पीटा

जासं, पानीपत : रामनगर में किराये पर रहने वाले सौरव ने पुलिस को शिकायत दी कि वह सनौली रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। वह फैक्ट्री से पैदल घर लौट रहा था। तभी रामनगर में गली में पहले से खड़े रजत और रीतिक ने रास्ता रोक कर रंजिश में मारपीट की। रजत ने जेब से चाकू निकाला और उसके हाथ, कमर, पेट सहित पांच जगह वार किए। शोर सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। उसे छुड़वाने आए भाई व मां के साथ भी आरोपितों ने मारपीट की। आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर चाकू सहित फरार हो गए। घायल सौरव को स्वजनों ने सामान्य अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से मेडिकल कालेज खानपुर रेफर कर दिया। घायल सौरव का कहना है कि उसे व स्वजनों को आोरपितों से जान का खतरा है। पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी