परिवार पहचान पत्र में 28 हजार से अधिक परिवारों की जाति और आय का नहीं हुआ सत्यापन

हरियाणा सरकार की महत्वपूर्ण परिवार पहचान पत्र (योजना) में जाति व आय का सत्यापन चल रहा है। पानीपत में 28 हजार से अधिक परिवारें की जाति और आय का सत्यापन कार्य नहीं हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:28 PM (IST)
परिवार पहचान पत्र में 28 हजार से अधिक परिवारों की जाति और आय का नहीं हुआ सत्यापन
परिवार पहचान पत्र में 28 हजार से अधिक परिवारों की जाति और आय का नहीं हुआ सत्यापन

जागरण संवाददाता, पानीपत : हरियाणा सरकार की महत्वपूर्ण परिवार पहचान पत्र (योजना) में जाति और आय सत्यापित करने का कार्य धीमा चल रहा है। 24 हजार से अधिक परिवार ऐसे हैं, जिनकी जाति की पहचान बाकी है। 4331 परिवार ऐसे जिनकी सही वार्षिक आय का पता लगाना बाकी है।

सरकार सभी योजनाओं को पीपीपी से जोड़ रही है। इसलिए पहले परिवार पहचान पत्र में दी गई 1.80 लाख रुपये से कम आय का सत्यापन किया जा रहा है। पीपीपी बनवाने वाला परिवार सही जानकारी दे रहा है या नहीं, इसी के आधार पर लाभ भी मिलना है। सरकार ने जिला के 17 हजार 568 परिवारों की आय वेरिफिकेशन के आदेश दिए थे। इनमें से 13 हजार 247 परिवारों की आय का सत्यापन हो चुका है, 4331 का बाकी है। इसी कड़ी में 1.61 लाख 328 परिवारों की जाति का सत्यापन करना था।

इनमें से 1.36 लाख 398 का सत्यापन हो चुका है, 24 हजार 390 का बाकी है। डीसी सुशील सारवान ने कार्य में लगे स्टाफ को वेरिफिकेशन कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

54 हजार 860 परिवार नहीं अपडेट

जिला में 3.53 लाख 684 परिवारों का परिवार पहचान पत्र बनना है। इनमें से 2.98 लाख 824 परिवार अपडेट हो गए हैं। इनमें से 2.38 लाख 60 परिवारों ने हस्ताक्षर सहित पीपीपी फारमेट को अपलोड करा दिया है। 60 हजार 764 परिवार ऐसे हैं जिन्हें हस्ताक्षर कर फारमेट को अपलोड करना है। डीसी के मुताबिक हस्ताक्षर कर, अपलोड करने के बाद ही परिवार पहचान पत्र तमाम योजनाओं के लाभ के लिए मान्य होगा।

chat bot
आपका साथी