दोस्ती में फाइनेंस करवाया मोबाइल फोन, पीड़ित भर रहा किश्त

पटेल नगर का रहने वाला प्रभु विश्वास में ठगी का शिकार हो गया। आरोपित मोबाइल विक्रेता ने दोस्ती में न केवल उसके दस्तावेज ले लिए, बल्कि उनके आधार पर मोबाइल तक फाइनेंस करवा लिया। ऐसा एक बार नहीं, बल्कि आरोपित ने पीड़ित की आईडी पर 84 हजार रुपये का मोबाइल फाइनेंस करवा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 01:30 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 01:30 PM (IST)
दोस्ती में फाइनेंस करवाया मोबाइल फोन, पीड़ित भर रहा किश्त
दोस्ती में फाइनेंस करवाया मोबाइल फोन, पीड़ित भर रहा किश्त

जागरण न्यूज नेटवर्क, पानीपत : पटेल नगर का रहने वाला प्रभु विश्वास में ठगी का शिकार हो गया। आरोपित मोबाइल विक्रेता ने दोस्ती में न केवल उसके दस्तावेज ले लिए, बल्कि उनके आधार पर मोबाइल तक फाइनेंस करवा लिया। ऐसा एक बार नहीं, बल्कि आरोपित ने पीड़ित की आईडी पर 84 हजार रुपये का मोबाइल फाइनेंस करवा लिया। अब किश्त पीड़ित के गले का फांस बन गई है।

जंडली पटेल नगर के प्रभू ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करके घर का गुजारा चलाता है। वह हाउ¨सग बोर्ड कालोनी में मोबाइल रिचार्ज करवाने जाता था। वहां पर उसकी दोस्ती मोबाइल की दुकान के मालिक के साथ हो गई। दोस्ती में उसने एक मोबाइल किश्तों में खरीदा और उसकी किश्त उतार दी। इसके बाद आरोपित ने उसके नाम से मोबाइल फाइनेंस करवा लिया और उसे कहने लगे कि किश्तें वह उतार देगा। आरोपित ने उसकी आईडी पर मोबाइल ले लिया। लेकिन आरोपित ने उसकी चार से पांच किश्त उतारी और मोबाइल बेच दिया। आरोपित ने उसकी आईडी पर फिर से 20 मार्च को आईफोन ले लिया। जिसकी कीमत 84 हजार रुपये थी। आरोपित ने उस मोबाइल को 60 हजार रुपये में बेच दिया। आरोपित ने उसे कहा कि मोबाइल किश्त वह भरे। पीड़ित ने आरोपित से मांग की जिस मोबाइल की किश्त वह भर रहा है वह मोबाइल उसे सौंप दे, लेकिन आरोपित ने उसे धमकाया है। इसके चलते पीड़ित ने मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए गुहार लगाई।

chat bot
आपका साथी