स्कूलों में कोविड-19 गाइडलाइन पर शिक्षा विभाग सख्‍त, पालन कराने को नोडल अधिकारियों की ड्यूटी तय

स्‍कूलों में कोविड गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का जिम्‍मेदारी दी गई है। हरियाणा सरकार ने कोविड गाइडलाइन सही तरीके से पालन कराने के सख्‍त निर्देश दिए हैं। इसके लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया गया है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:58 PM (IST)
स्कूलों में कोविड-19 गाइडलाइन पर शिक्षा विभाग सख्‍त, पालन कराने को नोडल अधिकारियों की ड्यूटी तय
हरियाणा सरकार ने सरकारी-प्राइवेट कक्षा छह से आठ तक

पानीपत, जागरण संवाददाता। हरियाणा सरकार ने सरकारी-प्राइवेट (कक्षा छह से आठ तक के)स्कूलों में कोविड-19 गाइडलाइन का सही तरीके से पालन कराने को नोडल अधिकारियों के नंबर जारी किए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, सीएचसी-पीएचसी के चिकित्सा अधिकारियों को शामिल किया गया है। सरकारी आदेश की कापी सभी स्कूलों को प्रेषित की गई है। स्कूलों में क्या सावधानी बरती जानी है, इसकी डिटेल भी भेजी गई है। गाइडलाइन पालन कराने की पहली जिम्मेदारी प्रिंसिपल,मुख्य अध्यापक की होगी।

स्कूल प्रबंधन को दिए ये आदेश

-हर विद्यार्थी, शिक्षक, स्टाफ, नान स्टाफ मास्क पहनेंगे।

-प्रत्येक क्लास रूम में हैंड सैनिटाइजर होना चाहिए।

-स्टाफ और विद्यार्थी दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करेंगे।

-प्रतिदिन थर्मल स्कैनर से स्टाफ-विद्यार्थियों की जांच के बाद प्रवेश मिलेगा।

-मध्यान्तर के बाद टच वाले स्थान का सैनिटाइजेशन जरूरी।

-हैंड वाशिंग का स्कूल में इंतजाम होना चाहिए।

शिक्षकों-स्टाफ को निर्देश

स्कूल के किसी भी विद्यार्थी, शिक्षक, स्टाफ को कोविड-19 जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत होम आइसोलेट करना है। नजदीकी सीएचसी-पीएचसी या हेल्थ सेंटर के चिकित्सक को सूचना देनी होगी।

इनको करनी है मानिटरिंग :

जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार और जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी ब्रजमोहन स्कूलों में विजिट करेंगे। कोविड-19 गाइडलाइन पालना की मानिटरिंग करेंगे। खामियां मिलने पर उचित निर्देश देंगे। चेतावनी के बावजूद लापरवाही बरतने पर प्रिंसिपल या मुख्य अध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करेंगे।

नोडल अधिकारी शिक्षा विभाग 

राजबीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी पानीपत (मोबाइल नंबर 9215333067)

राजकुमार, खंड शिक्षा अधिकारी समालखा (मोबाइल नंबर 9466569595)

ज्ञानीराम, खंड शिक्षा अधिकारी बापौली (मोबाइल नंबर 9416323960)

कृष्ण कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी इसराना (मोबाइल नंबर 9813188220)

मनीष गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी मतलौडा(मोबाइल नंबर 9034800132)

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी

डिप्टी सिविल सर्जन डा. सुनील संडूजा (मोबाइल नंबर 9416788181)

डिप्टी सिविल सर्जन डा. ललित वर्मा (मोबाइल नंबर 9812587799)

chat bot
आपका साथी