नाबालिग घर से 25000 रुपये व जेवर लेकर युवक संग फरार

पानीपत हरिनगर के एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि 11 जून को उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी घर से जेवरात लेकर कहीं चली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:04 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:04 AM (IST)
नाबालिग घर से 25000 रुपये व जेवर लेकर युवक संग फरार
नाबालिग घर से 25000 रुपये व जेवर लेकर युवक संग फरार

जासं, पानीपत : हरिनगर के एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि 11 जून को उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई के प्रौवोगर गांव का श्याम सिंह शादी की नीयत से बहका-फुसलाकर भगा ले गया है। बेटी घर से 25000 रुपये और जेवर भी लेकर चली गई है। पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। मोबाइल व दवा से भरे पैकेट चोरी

जासं, पानीपत : देसराज कालोनी के गोविद ने पुलिस को शिकायत दी कि वह डिलीवरी ब्वाय का काम करता है। 14 जून को कार्यालय से 61 पैकेट लेकर रूट के लिए निकला था। इन पैकेट में मोबाइल फोन, दवा और घर का जरूरी सामान था। वह पालीवाल नगर में पालीवाल हाउस के अंदर पैकेट देने गया था। बैग बाइक पर रख गया। वह पास आया तो बैग चोरी कर लिया गया था। थाना शहर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फैक्ट्री से महिला का मोबाइल फोन चोरी

जासं, पानीपत : भारत नगर की पूजा ने पुलिस को शिकायत दी कि वह बबैल रोड स्थित छोटू राम चौक स्थित लक्ष्मी फार्म में काम करती है। फैक्ट्री के रैक में रखा उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। किला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

एक किलो चरस सहित काबू

जासं, पानीपत : क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-टू) ने चौटाला रोड से नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान हरिद्वार के मानूवास गांव के संजीव को गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपित संजीव ने बताया कि उसके गांव के पास काफी भांग के पौधे हैं। उसने पौधों से चरस उतारकर इकट्ठी कर ली। चरस को महंगे दाम पर बेचने के लिए वह पानीपत आ रहा था।

chat bot
आपका साथी