म्हारा गांव, जगमग योजना से जुड़ेगा सिवाह, लाइनलास कम होने पर मिलेगी 24 घंटे बिजली

ग्रामीण फीडरों को एकाएक म्हारा गांव जगमग गांव योजना से जोड़ा जा रहा है। इससे लाइन लास कम होने पर बिजली निगम के साथ 24 घंटे बिजली सुविधा शुरू होने पर उपभोक्ताओं को भी फायदा हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 07:36 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 07:36 AM (IST)
म्हारा गांव, जगमग योजना से जुड़ेगा सिवाह, लाइनलास कम होने पर मिलेगी 24 घंटे बिजली
म्हारा गांव, जगमग योजना से जुड़ेगा सिवाह, लाइनलास कम होने पर मिलेगी 24 घंटे बिजली

जागरण संवाददाता, पानीपत : पानीपत सर्कल के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण फीडरों को एकाएक म्हारा गांव, जगमग गांव योजना से जोड़ा जा रहा है। इससे लाइन लास कम होने पर बिजली निगम के साथ 24 घंटे बिजली सुविधा शुरू होने पर उपभोक्ताओं को भी फायदा हो रहा है। हाल में शहर से सटे सब अर्बन सब डिविजन के गांव सिवाह को भी जगमग योजना से जोड़ने का काम शुरू हो गया है। इस काम पर लाखों रुपये की लागत आएगी। क्या है म्हारा गांव, जगमग गांव योजना

सीएम मनोहर लाल ने म्हारा गांव, जगमग गांव योजना की शुरुआत साल 2015 में कुरुक्षेत्र जिले से की थी। इस योजना के तहत गांवों में बिजली की सभी पुरानी तारों की जगह नई एरियल बंच केबल लगाई जाती है। पुराने व खराब मीटरों को बदला जाता है। जिन उपभोक्ताओं के यहां बिजली कनेक्शन नहीं है। उन्हें कनेक्शन दिया जाता है। ग्रामीणों से बकाया बिजली बिलों का भुगतान करने का आग्रह किया जाता है। उसके बाद जैसे ही ग्रामीण फीडर का लाइन लास कम होता है तो उसे तुरंत म्हारा गांव, जगमग गांव योजना में शामिल कर गांव में बिजली का नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर 24 घंटे बिजली की सप्लाई शुरू कर दी जाती है। अगस्त के आखिर तक पूरा होगा काम

सब अर्बन सब डिविजन के एसडीओ रमेश खटकड़ ने बताया कि सिवाह को जगमग गांव योजना से जोड़ने का काम शुरू हो चुका है। वहां जरूरत के हिसाब से खंभे, ट्रांसफार्मर व जर्जर तथा नंगी तारों को हटा केबल तार लगाने के साथ उपभोक्ताओं के पुराने व खराब मीटरों को बदल घरों से बाहर खंभे पर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगस्त माह के आखिर तक योजना के तहत काम को पूरा कर लिया जाएगा। उक्त गांव शहर से सटा हुआ है। पांच हजार उपभोक्ताओं को होगा फायदा

एसडीओ के मुताबिक हाल में गांव सिवाह फीडर पर 36 फीसद के करीब लाइन लास चल रहा है। जगमग योजना का काम पूरा होने पर काफी हद तक लाइन लास कम हो जाता है। फिर भी यदि लाइन लास ज्यादा रहता है तो निगम की तरफ से उपभोक्ताओं को बिजली चोरी न करने के प्रति जागरूक करने के साथ चेकिग अभियान चला कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि 20 फीसद से नीचे लाइन लास आने पर 24 घंटे बिजली सप्लाई सुविधा शुरू की जाएगी। इससे गांव के करीब पांच हजार उपभोक्ताओं को फायदा होगा। बिजली सुविधा बढ़ने पर लोग छोटी औद्योगिक ईकाई या अन्य काम शुरू कर अपना खुद का रोजगार भी शुरू कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी