पानीपत में गली में खेल रहा था 3 साल के बच्‍चे, मैट्रो रिक्शा से कुचलने से मौत

पानीपत के अशोक विहार कॉलोनी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। गली में खेल रहे तीन साल के बच्‍चे को मैट्रो रिक्‍शा ने कुचल दिया। बच्‍चे की मौत हो गई। लोगों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंपा।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 02:28 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 02:28 PM (IST)
पानीपत में गली में खेल रहा था 3 साल के बच्‍चे, मैट्रो रिक्शा से कुचलने से मौत
पानीपत के अशोक विहार कॉलोनी की घटना।

पानीपत, जेएनएन। अशोक विहार कालोनी में गली में खेल रहे तीन साल के बच्चे को मैट्रो रिक्शा ने कुचल दिया। इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई। लोगों ने आरोपित वाहन चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फैक्ट्री में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के पिलखवा गांव के मनोज ने पुलिस को शिकायत दी कि वह अशोक विहार कालोनी में परिवार सहित किराये पर रहता है। दोपहर बाद तीन बजे तीन वर्षीय बेटा सौरव घर के सामने गली में खेल रहा था। तभी राजीव कालोनी की तरफ से तेज रफ्तार मैट्रो रिक्शा ने बेटे को सीधी टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल बेटे सौरव को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मनोज के पांच बेटों और एक बेटी में सौरव पांचवें नंबर का था। बेटे के मात से मां हेमा का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव को स्वजनों को सौंप दिया। किला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 यह भी पढ़ें:  कोरोना महामारी के बीच आई नई मुसीबत, ऑक्सीजन भी होने लगी चोरी, पानीपत रिफाइनरी का टैंकर ले उड़े चोर

यह भी पढ़ें: 'सॉरी' लिखकर चोर ने लौटाई कोरोना वैक्सीन, हरियाणा में सामने आया चौकाने वाला मामला

यह भी पढ़ें: हरियाणा के जींद में लस्‍सी में गिरी छिपकली, पीने से 2 की मौत, 5 की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन

 
chat bot
आपका साथी