सरकारी विभागों में निजीकरण का विरोध, सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर सोमवार को सभी विभागों व बोर्ड निगमों तथा राज्य की परियोजना में काम करने वाले नियमित कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार को सीएम व पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:52 PM (IST)
सरकारी विभागों में निजीकरण का विरोध, सौंपा ज्ञापन
सरकारी विभागों में निजीकरण का विरोध, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, पानीपत : अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर सोमवार को सभी विभागों व बोर्ड निगमों तथा राज्य की परियोजना में काम करने वाले नियमित कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार को सीएम व पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। अध्यक्षता जिला प्रधान कश्मीर सिंह व संचालन जिला सचिव अमरुश त्यागी ने किया। कर्मचारी फायर ब्रिगेड कार्यालय के सामने से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे।

जिला के वरिष्ठ उप प्रधान रामपाल कुंडू व उप प्रधान राजपाल व कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मलिक ने कहा कि प्रदेश के सरकारी विभागों में हजारों अलग अलग श्रेणी के पद खाली पड़े हैं। सरकार स्थायी भर्ती करने की बजाय दूसरे रास्ते चुन रही है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड बनाकर स्थाई भर्ती को बिल्कुल बंद करने की योजना बना रही है। इस मौके पर प्रेस प्रवक्ता सुरेश कुमार, मनीष मलिक, जितेंद्र सैनी, मदन कुमार, सोमपाल, प्रमोद शर्मा, मदन लाल, रणबीर सिंह, बलवान सिंह, सुभाष, शीशपाल मलिक, सोहन लाल, रमेशचंद, सुखबीर शर्मा, जोगेंद्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी