आज और कल मेगा वैक्सीनेशन, 25 हजार को कोरोना रोधी टीका लगाने का लक्ष्य

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना रोधी टीकाकरण को गति देने को शनिवार-रविवार को मेगा वैक्सीनेशन का निर्णय लिया है। दोनों दिनों में 25 हजार लाभार्थियों को कवर करने का लक्ष्य है।इतना ही नहीं सेक्टर-18 स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में रविवार को सुबह आठ से देर सायं आठ बजे तक टीका लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:31 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:31 AM (IST)
आज और कल मेगा वैक्सीनेशन, 25 हजार को कोरोना रोधी टीका लगाने का लक्ष्य
आज और कल मेगा वैक्सीनेशन, 25 हजार को कोरोना रोधी टीका लगाने का लक्ष्य

जागरण संवाददाता, पानीपत : स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना रोधी टीकाकरण को गति देने को शनिवार-रविवार को मेगा वैक्सीनेशन का निर्णय लिया है। दोनों दिनों में 25 हजार लाभार्थियों को कवर करने का लक्ष्य है।इतना ही नहीं सेक्टर-18 स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में रविवार को सुबह आठ से देर सायं आठ बजे तक टीका लगाया जाएगा। उधर, शुक्रवार को 11 हजार 767 लोगों को टीका लगा।

वैक्सीनेशन के जिला नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जिला की जनसंख्या 13 लाख 90 हजार है। इनमें से 9.73 लाख को कोरोना रोधी टीका लगना है। अब तक 7.17 लाख 172(73.70 फीसद)को पहला टीका लग चुका है। पहली डोज ले चुके लाभार्थियों में से 1.98 लाख 850 (27.72 फीसद) दूसरा टीका भी लगवा चुके हैं। शुक्रवार को 18 से 44 साल आयु वर्ग में 6819 ने पहला, 2279 ने दूसरा टीका लगवाया। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 1824 को पहला, 871 को दूसरा टीका लग चुका है।

शनिवार को सिविल अस्पताल सहित 18 स्थानों पर टीका लगाया जाएगा। कोविन एप पर पंजीकरण और स्लाट चुनने के बाद ही टीकाकरण के लिए पहुंचें। समालखा वासी युवक कोरोना संक्रमित

समालखा निवासी 25 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। शुक्रवार को 823 लोगों के स्वाब सैंपल लिए गए। अब तक 04 लाख 178 की कोरोना जांच हो चुकी है। अब तक पाजिटिव मिले 31 हजार 106 केसों में से 30 हजार 462 रिकवर हो चुके हैं। दो केस एक्टिव है, अब तक 642 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। आज यहां टीकाकरण

सिविल अस्पताल, देवी मंदिर, कृपाल आश्रम बरसत रोड, नौल्था सीएचसी, राधा स्वामी सत्संग भवन (पानीपत, सिवाह, बापौली, मतलौडा, राजाखेड़ी, राक्सेड़ा, सौंधापुर), शिव मंदिर राकेश कालोनी, सब सेंटर (कालखा, खोजकीपुर, मालपुर, बिहौली), सुमित्रा पब्लिक स्कूल वधावाराम कालोनी, गांव बांध और शाहपुर।

chat bot
आपका साथी