30 सितंबर से दो अक्टूबर पर मेगा कोरोना वैक्सीनेशन, 36 हजार का लक्ष्य

कोरोना वैक्सीनेशन गति से आगे बढ़ रहा है। 30 सितंबर से दो अक्टूबर तक मेगा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 05:20 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 05:20 AM (IST)
30 सितंबर से दो अक्टूबर पर मेगा कोरोना वैक्सीनेशन, 36 हजार का लक्ष्य
30 सितंबर से दो अक्टूबर पर मेगा कोरोना वैक्सीनेशन, 36 हजार का लक्ष्य

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना वैक्सीनेशन गति से आगे बढ़ रहा है। 30 सितंबर से दो अक्टूबर तक (तीन दिन) मेगा वैक्सीनेशन है। स्वास्थ्य विभाग ने 36 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया है। उधर, मंगलवार का 15 सत्रों में 4097 को टीका लगा है।

वैक्सीनेशन के जिला नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल आयु वर्ग में 2213 को पहली, 776 को दूसरी डोज लगी। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 601 ने पहली, 507 ने दूसरी डोज लगवाई। बुधवार को भी सिविल अस्पताल सहित 20 से अधिक स्थानों पर टीकाकरण होगा। लाभार्थी पहले रजिस्ट्रेशन करें, स्लाट चुनें, इसके बाद टीका लगवाने पहुंचें।

उधर, मंगलवार को कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला। अब तक संक्रमित 31 हजार 107 केसों में से 30 हजार 462 रिकवर हो चुके हैं। 642 मरीजों की मौत हो चुकी है, तीन केस एक्टिव हैं। यहां लगेगा को-वैक्सीन का टीका : सिविल अस्पताल, सब डिविजनल अस्पताल समालखा, गांव हथवाला, स्वास्तिक पब्लिक स्कूल छोटू राम चौक, पीएचसी इसराना, सीएचसी नौल्था, कृपाल आश्रम पानीपत, जांगड़ा धर्मशाला राजनगर। यहां लगेगा कोविशील्ड का टीका : सिविल अस्पताल, सब डिविजनल अस्पताल समालखा, बाबा बंदा बहादुर गुरुद्वारा, देवी मंदिर, राजकीय स्कूल जलमाना, गुरुद्वारा कच्चा कैंप, सेक्टर-25 शहरी स्वास्थ्य केंद्र, विद्या पब्लिक स्कूल विष्णु कालोनी। कार्डियक अरेस्ट से हुई थी बाइक मैकेनिक की मौत : नूरवाला एरिया, हरिसिंह कालोनी निवासी बाइक मैकेनिक की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई थी। डा. पासी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है। बता दें 25 सितंबर को मैकेनिक ने कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाई थी। घर पहुंचने के तीन घंटे बाद उसकी मौत हो गई थी। स्वजनों की मांग पर स्वास्थ्य विभाग ने शव का पोस्टमार्टम किया था।

chat bot
आपका साथी