पेंशन अपडेट करने के साथ सेवानिवृत्त बैंकर्स को मेडिकल क्लेम की सुविधा मिले

पेंशनरों और सेवानिवृत्त एसोसिएशन की आम सभा में सेवारत बैंक कर्मचारियों सेवानिवृत्त को मेडिकल क्लेम की सुविधा देने सहित पेंशन अपडेट करने की मांग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 08:04 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 08:04 AM (IST)
पेंशन अपडेट करने के साथ सेवानिवृत्त बैंकर्स को मेडिकल क्लेम की सुविधा मिले
पेंशन अपडेट करने के साथ सेवानिवृत्त बैंकर्स को मेडिकल क्लेम की सुविधा मिले

जागरण संवाददाता, पानीपत : आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनरों और सेवानिवृत्त एसोसिएशन की आम सभा में सेवारत बैंक कर्मचारियों, अधिकारियों की तर्ज पर सेवानिवृत्त को मेडिकल क्लेम की सुविधा देने सहित पैंशन अपडेट करने की मांग की गई। बैंक अधिकारियों को मेडिकल के लिए किश्त बैंक देता है। सेवानिवृत्त को स्वयं 36814 रुपये देना होता है।

मांगों का ज्ञापन सर्कल यूनिट की अंसल पीएनबी सर्कल कार्यालय में हुई एसोसिएशन की आम सभा में उपमहाप्रबंधक सर्कल हेड बीके गुप्ता को दिया गया। आम सभा में जिला पानीपत के अलावा जिला सोनीपत के बैंक सेवानिवृत्त सभी सदस्यों ने भाग लिया। आम सभा में उप महाप्रबंधक सर्कल हेड बीके गुप्ता ने अपने विचार रखे।

सर्कल प्रधान जीएल कुकरेजा ने बीके गुप्ता को बैंक के प्रबंध निदेशक के नाम एक सेवानिवृत्त एंड पेंशनरों की समस्याओं की विवरणी दी। एसोसिएशन के सर्कल सचिव ओपी अरोड़ा ने पेंशन रिवाइज सहित अन्य समस्याओं पर प्रकाश डाला। 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी