मॉर्डन नेशनल खो खो चैंपियनशिप में पदक विजेताओं का किया स्वागत

समालखा के चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल आट्टा में मॉर्डन खो खो नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे खिलाडि़यों का सोमवार को सम्मानित किया। प्रिसिपल अनिल कुमार ने बताया कि 17 से 19 मई तक दिल्ली के कंजावला में मॉर्डन खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से मॉर्डन खो-खो नेशनल चैंपियनशिप कराई गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:33 AM (IST)
मॉर्डन नेशनल खो खो चैंपियनशिप में पदक विजेताओं का किया स्वागत
मॉर्डन नेशनल खो खो चैंपियनशिप में पदक विजेताओं का किया स्वागत

जागरण संवाददाता, समालखा : चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल आट्टा में दिल्ली में आयोजित मॉर्डन खो खो नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे अंडर 12, 14 व 17 के खिलाडि़यों का सोमवार को सम्मानित किया। प्रबंधक नरेश गाहल्याण ने खिलाडि़यों को फूलमाला पहना और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने इसका श्रेय कोच प्रवीन कुमार और खिलाड़ियों को दिया है। प्रिसिपल अनिल कुमार ने बताया कि 17 से 19 मई तक दिल्ली के कंजावला में मॉर्डन खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से मॉर्डन खो-खो नेशनल चैंपियनशिप कराई गई थी। जिसमें स्कूल की अंडर 12, 14 व 17 की टीम ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। तीनों टीमों ने गोल्ड मेडल जीतकर अभिभावकों व स्कूल का नाम रोशन किया। प्रबंधक नरेश गाहल्याण ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल का भी हमारे जीवन में महत्व है। जिसके प्रति बच्चों को रूचि रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है।

chat bot
आपका साथी