बीसीए की आस्था बनीं मिस पाइट

पाइट कालेज के सभागार में बीसीए और एमसीए के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जूनियर्स ने अपने सीनियर को विदाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 08:29 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 08:29 PM (IST)
बीसीए की आस्था बनीं मिस पाइट
बीसीए की आस्था बनीं मिस पाइट

जागरण संवाददाता, समालखा : पाइट कालेज के सभागार में बीसीए और एमसीए के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जूनियर्स ने अपने सीनियर को विदाई दी। वाइस चेयरमैन राकेश तायल, शुभम तायल, डा. बीबी शर्मा, जन संपर्क अधिकारी ओपी रनोलिया, विभागाध्यक्ष डा. दिनेश वर्मा व डा. मनोज अरोड़ा ने मां सरस्वती के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मिस फेयरवेल एमसीए का खिताब धैर्या को मिला तो आस्था मिस बीसीए बनी। कार्यक्रम में मंदीप, कनिष्का, वैशाली, भारती, चारवी, वागीश, हर्ष, शिवम, महफूज, निशांत और मयंक का भरपूर सहयोग रहा। इस पर डा. दीपक भागवत, राजन सलूजा, निशा चुघ, रीमा ललित, डा. रश्मि, रोहित शर्मा, मंदीप कौर, डा. मोनिका, प्रियंका मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी