मेयर ने कमिश्नर को भेजा पत्र, शौचालय का ठेका बदलो

शहर में शौचालयों का बदहाल सच दैनिक जागरण ने उजागर कर दिया। अब मेयर अवनीत कौर ने निगम कमिश्नर आरके सिंह को पत्र लिखकर किसी दूसरे ठेकेदार को शौचालय का ठेका देने की बात कही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 08:27 PM (IST)
मेयर ने कमिश्नर को भेजा पत्र, शौचालय का ठेका बदलो
मेयर ने कमिश्नर को भेजा पत्र, शौचालय का ठेका बदलो

जागरण संवाददाता, पानीपत : शहर में शौचालयों का बदहाल सच दैनिक जागरण ने उजागर कर दिया। अब मेयर अवनीत कौर ने निगम कमिश्नर आरके सिंह को पत्र लिखकर किसी दूसरे ठेकेदार को शौचालय का ठेका देने की बात कही है। मौजूदा ठेकेदार दलबीर सिंह के काम से मेयर अवनीत कौर ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद भी हालात नहीं सुधरे और जब शहर की रैंकिग टाप 100 में भी नहीं रही। 185वां रैंक आया तो सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई थी। इसके बाद भी हालात नहीं सुधरे।

वीरवार को जब दैनिक जागरण की टीम ने शहर पाश क्षेत्र में दौरा किया तो लघु सचिवालय में पांचवीं मंजिल पर एक शौचालय में रस्सी से बंद किया गया था। दूसरे शौचालय तहसील कैंप रोड पर ताला लगा हुआ मिला। इसके बाद मेयर अवनीत कौर ने नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर किसी दूसरे ठेकेदार को टेंडर देने की सिफारिश की है। अगर व्यवस्था ऐसे ही रही तो अगले साल होने वाले स्वच्छता सर्वे में शहर 200 से भी बाहर हो जाएगा। मेयर ने कमेटी गठित कर करवाई थी जांच

मेयर अवनीत कौर ने अक्टूबर माह में कमेटी गठित कर शहर के शौचालय की जांच करवाई थी। इस जांच में टायलेट बदहाल स्थिति में पाए गए। इसके बाद ठेकेदार की पेमेंट रोक ली गई। क्या दूसरे ठेकेदार को ठेका देने बदलेंगे हालात

मेयर अवनीत कौर ने शौचालय के रखरखाव के लिए निगम कमिश्नर से दूसरे ठेकेदार को ठेका देने की सिफारिश की है। अब देखना होगा कि अगर किसी नए ठेकेदार को शहर के शौचालय की हालात सुधारने के लिए ठेका दिया जाता है तो क्या स्थिति में सुधार हो पाएगा। ठेकेदार का संतोषजनक नहीं रहा काम

मेयर अवनीत कौर ने जागरण से बातचीत में बताया कि मौजूदा ठेकेदार का कहने के बावजूद शहर के शौचालय बदहाल की स्थिति में है। इसीलिए ठेकेदार का काम संतोषजनक नहीं रहा। इसके चलते किसी दूसरे ठेकेदार को टेंडर देने की सिफारिश की है।

chat bot
आपका साथी