शहीद के गांव में बनवाएंगे स्मारक : विधायक बलबीर

भारत पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए लांस नायक महा सिंह व सिपाही रामकिशन के पैतृक गांव नौल्था में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन व जयहिद क्रांति दल के पदाधिकारियों ने शहीदों के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:23 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:23 AM (IST)
शहीद के गांव में बनवाएंगे स्मारक : विधायक बलबीर
शहीद के गांव में बनवाएंगे स्मारक : विधायक बलबीर

संवाद सहयोगी, इसराना : भारत पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए लांस नायक महा सिंह व सिपाही रामकिशन के पैतृक गांव नौल्था में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन व जयहिद क्रांति दल के पदाधिकारियों ने शहीदों के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। अध्यक्षता संगठन के महासचिव डा. सतबीर सिंह सहरावत ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहीद का परिवार रहा। इसराना हलका से विधायक बलबीर बाल्मीकि व संगठन सदस्यों ने शहीदों के परिवार को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

विधायक ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी की बदौलत आज हम आजादी के बीच खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने देश को आजादी दिलाने वाली क्रांतिकारियों के जीवन से सीख ले आगे बढ़ने के प्रति प्रेरित भी किया। शहीद के जिस गांव में स्मारक नहीं बना, वहां स्मारक बनवाने के लिए मदद करेंगे। उन्होंने नौल्था में शहीद स्मारक बनवाने में 42 हजार देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में स्कूलों बच्चों ने भी देश भक्ति गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। इस मौके पर डा. सतबीर सहरावत, रणधीर जागलान, संदीप दीक्षित, नीरज कोशिश, बलराज जागलान, सुरेंद्र गोड, जयभगवान फौजी, रामनिवास, सूरजभान शर्मा, राजबीर शर्मा, दवेंद्र, राजरूप फौजी, तेजबीर जागलान, अजय भूककर, कैप्टन प्रताप सिंह, समेर सिंह, राजबीर सिंह, सुखबीर, सुरजभान, बलबीर, रामकुमार, विकास सहरावत, मुकेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी